Parents-Were-Shocked-To-See-Tripti-Dimris-Intimate-Scene-In-Animal

Tripti Dimri: इस वक्त हर तरफ संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ का ही शोर है। जिस तरह फिल्म में बॉबी देओल (Bobby Deol) की एक्टिंग की तारीफ हो रही हैं ठीक उसी तरह तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) के लिए कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस फिल्म की लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) पर भारी पड़ गई। तृप्ति डिमरी फिल्म में अपने इंटीमेट सीन को लेकर काफी चर्चा में है। एक्ट्रेस ने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ इंटीमेट सीन कर सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। कई लोगों ने एक्ट्रेस को खरी-खोटी सुनाई और आलोचना की। लेकिन अब इंटीमेट सीन्स पर उनके पैरेंट्स का रिएक्शन सामने आया है।

 इंटीमेट सीन पर Tripti Dimri के पैरेंट्स ने किया रिएक्ट

https://www.instagram.com/p/C0eh08wJEB7/?utm_source=ig_web_copy_link

बता दें कि एनिमल एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि फिल्म में उनके इंटीमेट सीन को देखकर उनके पैरेंट्स का क्या रिएक्शन था। तृप्ति ने कहा, मेरे माता-पिता थोड़ा हैरान हो गए। इंटिमेट सीन को देखने के बाद उन्होंने कहा हमने कभी फिल्मों में ऐसा कुछ नहीं देखा और आपने ये कर दिखाया, उन्हें उस सीन को देखने के बाद थोड़ा नॉमर्ल होने में टाइम लगा।

मम्मी-पापा बोले तुम्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था।

Ranbir Kapoor- Tripti Dimri
Ranbir Kapoor- Tripti Dimri

तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) ने आगे कहा कि मेरे माता-पिता को ये देखकर काफी झटका लगा था। उन्होंने ऐसे रिएक्ट किया था जैसे, तुम्हें वो नहीं करना चाहिए था, लेकिन ठीक है। हम बस एक माता-पिता के तौर पर ऐसा महसूस कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि मैंने उनसे कहा कि मैं कुछ भी गलत नहीं कर रही हूं। ये मेरा काम है और जब तक मैं सेफ हूं,मुझे इसमें कोई समस्या नहीं दिखती। मैं एक एक्ट्रेस हूं और जो किरदार मैं निभाती हूं, उसके लिए मुझे ईमानदार रहना होता है और मैंने वही किया।

5 लोगों की मौजूदगी में शूट किए थे इंटिमेट सीन

Ranbir Kapoor- Tripti Dimri
Ranbir Kapoor- Tripti Dimri

तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) ने इंटीमेट सीन्स को करने के बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने खुलासा किया कि जिस दिन इसकी शूटिंग हो रही थी, उस दिन सेट पर केवल पांच लोगों को जाने की परमिशन थी। उन्होंने बताया था कि रणबीर लगातार उन पर नजर रख रहे थे कि सीन करते समय वह ठीक थीं या नहीं। एक्ट्रेस ने आगे बताया ‘सेट पर किसी को जाने की अनुमति नहीं था। सभी मॉनिटर बंद थे और वे कह रहे थे, यही वह सीन है जो हम कर रहे हैं। अगर किसी भी समय आपको लगता है कि आप कंफ्यूज हैं, तो हमें बताएं। हम आपके अनुसार ही चलेंगे। हर पांच मिनट में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) मेरा हालचाल लेते थे और पूछते थे, क्या आप ठीक हैं? मुझे लगता है कि ये चीजें वास्तव में मायने रखती हैं।’

ये भी पढ़ें: ‘”एक मैच से वो खराब कप्तान नहीं बन जाते’” रोहित शर्मा के स्पोर्ट में उतरे गौतम गंभीर

T20 टीम में आते ही इस सबसे बड़े मैच विनर की जगह खा जाएंगे विराट कोहली, माना जाता है दूसरा युवराज सिंह