Parineeti-Chopra-Was-Offered-Animal-Before-Rashmika-Mandanna

Parineeti Chopra: बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ‘एनिमल’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रिलीज होते ही फिल्म ने थिएटर्स में तहलका मचा दिया है। फिल्म को लोगों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। माना जा रहा है कि यह लगभग 40 करोड़ रुपये की बड़ी ओपनिंग करेगी। जबकि फिल्म साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। फिल्म में रणबीर की एक्टिंग के साथ उनकी रश्मिका के साथ रोमांटिक केमिस्ट्री को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ‘रश्मिका मंदाना’ (Rashmika Mandanna) से पहले ये फिल्म बॉलीवुड की एक दूसरी एक्ट्रेस को ऑफर हुई थी जिसने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था।

Parineeti Chopra को ऑफर हुई थी फिल्म एनिमल

बहुत कम लोग इस बात को जानते होंगे कि रश्मिका से पहले एनिमल परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) को ऑफर हुई थी। जी हां ये सच..जब फिल्म की घोषणा हुई थी तो इसके साथ परिणीति का नाम जुड़ा था। लेकिन फिर कुछ वक्त बाद ये खबरें सामने आने लगी कि परिणीति ने फिल्म छोड़ दी। इसके पीछे की वजह ये बताई जाती थी कि जब संदीप ने ट्रायल शूट किया तो परी उन्हें रोल के लिए फिट नहीं लगी। इसके अलावा खबरें ये भी सामने आई थी कि फिल्म में इंटीमेट सीन्स की वजह से परिणीति ने फिल्म करने से मना कर दिया था। काफी वक्त तक ये खबरें हेडलाइन्स का हिस्सा भी रही थी।

Parineeti Chopra इस वजह से नहीं बन पाई एनिमल का हिस्सा

रिपोर्ट के अनुसार बताया गया कि परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) फिल्म नहीं कर सकीं क्योंकि उन्हें इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) की चमकीला की तैयारी में जुटना था। जिस वजह से वो एनिमल का हिस्सा नहीं बन पाईं क्योंकि इन दोनों फिल्मों की तारीखें एक-दूसरे से टकरा रही थीं। लोगों का यह भी मानना है कि उनकी राघव चड्ढा (Raghav Chadha) से शादी होने वाली थी और फिल्म में इंटीमेट सीन्स थे जिस वजह से वह फिल्म से बाहर हो गई। लेकिन इसकी असली वजह का खुलासा तब हुआ, जब परिणीति से इसको लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने फिल्म छोड़ने की वजह बताई थी। एक्ट्रेस ने कहा था कि, जब आपके पास विकल्प की तादात ज्यादा होती है तो आपको अपने हिसाब से सही चुनाव करना होता है।

परिणीति चोपड़ा वर्कफ्रंट

परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में एक्ट्रेस अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ में नजर आई तीं। जल्द ही एक्ट्रेस निर्देशक इम्तियाज अली की फिल्म चमकीला में नजर आने वाली हैं। यह एक बायोपिक फिल्म है जो पंजाब के महान गायक अमर सिंह चमकीला पर आधारित है, जिनकी मार्च 1988 में आतंकवादियों द्वारा बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। यह फिल्म साल 2024 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें: “मैंने सबको निडर होकर..” मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने खोला जीत का राज़, इस खिलाड़ी की प्रशंसा में कही ये बड़ी बात

‘उन्होंने जो भी किया है वो..’, एक बार फिर नवीन उल हक ने विराट कोहली के साथ लड़ाई पर तोड़ी चुप्पी, दिया हैरान करने वाला बयान

"