Part-3-Announced-Amid-Bumper-Earnings-Of-Pushpa-2

Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की मच अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 ने रिलीज के पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। पुष्पा 2 (Pushpa 2) भारत की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है। फिल्म ने 105 करोड़ की ग्रॉस एडवांस बुकिंग की बदौलत पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा दिया। इसके अलावा यह वर्ल्ड वाइड कलेक्शन में भी अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली भारतीय फिल्म है।

Pushpa 2 ने की 178 करोड़ की कमाई

पुष्पा 2 (Pushpa 2) ने रिलीज के पहले ही दिन वो कमाल कर दिखाया जिसके लिए बॉक्स ऑफिस पूरे साल तरसता रहा। इस फिल्म ने इस साल और पिछले साल का ही नहीं बल्कि अब तक की टॉप फिल्मों की ओपनिंग डे का रिकॉर्ड भी तोड़ डाला है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन सभी पांच भाषाओं में 168.30 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है।

जबकि बुधवार को तेलुगू वर्जन के कुछ पेड प्रीमियर रखे गए थे, जिससे 10.1 करोड़ रुपये की कमाई हुई। इस तरह फिल्म ने 178.40 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है।

Pushpa 2 ने इन फिल्मों को मारी धोबी पछाड़

पुष्पा 2 (Pushpa 2) ने कुल मिलाकर देसी बॉक्स ऑफिस पर अब तक 178.40 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। वहीं अभी वर्ल्डवाइड कलेक्शन का इंतजार है, जो 300 करोड़ पार जाने के आसार हैं। माना जा रहा है कि ये वर्ल्डवाइड आंकड़ों में भी ओपनिंग डे पर सबसे आगे निकल सकती है। बता दें कि टॉप कमाई करने वाली इंडियन फिल्मों के ओपनिंग से पुष्पा 2 आगे निकल चुकी है।

जहां RRR ने 156 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया था, वहीं बाहुबली 2 ने 153 करोड़ की ओपनिंग की थी। पुष्पा 2 ने पिछले साल की सारी बड़ी फिल्मों को एक झटके में गिरा दिया है। ये कल्कि 2898 एडी, जवान, पठान जैसी फिल्मों से काफी आगे निकल गई है।

श्रीलंका टेस्ट सीरीज के लिए ये 15 सदस्यीय टीम इंडिया भरेगी उड़ान, जसप्रीत बुमराह परमानेंट कप्तान, बिश्नोई-चक्रवर्ती का डेब्यू

Pushpa 2 का तीसरा पार्ट हुआ कंफर्म

Pushpa 2
Pushpa 2

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 (Pushpa 2) को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। लेकिन फैंस के लिए उससे भी बड़ी गुड न्यूज ये है कि फिल्म के एंड में इसके तीसरे पार्ट का ऐलान कर दिया गया है। पुष्पा 3 में अल्लू अर्जुन का नया दुश्मन तैयार हो गया है। अब इसके तीसरे पार्ट का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में फैंस अब ये जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि पुष्पा 3 कब तक रिलीज होगी।

तो आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन अभी अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स पर काम करेंगे। ऐसे में पुष्पा 2 (Pushpa 2) का तीसरा पार्ट 2028 या 2029 तक रिलीज किया जा सकता है। दरअसल सुकुमार के पास भी दूसरे प्रोजेक्ट्स हैं। जिन पर काम करना होगा। ऐसे में पुष्पा 3 को फ्लोर पर आने में वक्त लगेगा। कुल मिलाकर फैंस को इसके लिए 6 साल का लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय की मेकअप-फ्री फिल्म, जिसमें नहीं लगाई थी लिपस्टिक भी, फिर भी बॉक्स ऑफिस पर की थी ताबड़तोड़ कमाई