मुंबई: बॉलीवुड की दिवंग्गत अभिनेत्री परवीन बॉबी (Parveen Babi) 70-80 के दशक की एक जानी-मानी अदाकारा थी। एक समय ऐसा था जब उन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी और ग्लैमरस अंदाज से लाखों दिलों को अपना दीवाना बना लिया था। परवीन उस दौर में बॉलीवुड की टॉप की एक्ट्रेस में से एक हुआ करती थीं। वह अपने समय के जाने-माने स्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ कई फिल्मों में काम कर चुकीं थीं।
इस फिल्म से किया था डेब्यू
आपको बता दें कि, एक समय ऐसा भी था जब कई डायरेक्टर और प्रोड्यूसर परवीन (Parveen Babi) के घर के बाहर लाइन लगाकर खड़े रहा करते थे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अभिनेत्री का फिल्मी करियर महज 15 साल का ही था। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में साल 1973 में आई फिल्म ‘चरित्र’ से डेब्यू किया था। इस फिल्म में वह क्रिकेटर सलीम दुरानी के साथ दिखी थीं। लेकिन उनकी पहली फिल्म बुरी तरह से पिट गई। हालांकि उनके बेहतरीन अभिनय से वह लोगों की नजरों में जरूर आ गई थीं।
कम समय में हासिल की थी बुलंदियां
अपनी पहली फिल्म के फ्लॉप होने के बाद परवीन बॉबी (Parveen Babi) को महानायक अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘मजबूर’ करने का मौका मिला। इस फिल्म ने उनके फिल्मी सफर को ऐसी उड़ान दी कि उन्होंने फिर कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और जल्द ही बॉलीवुड में एक मुकाम हासिल कर लिया। ज़बरदस्त बुलंदियां हासिल करने के बावजूद परवीन की ज़िन्दगी अन्दर ही अन्दर खोखली होती जा रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो परवीन का तीन-तीन सेलिब्रिटीज के साथ अफेयर चल रहा था। लेकिन, इनमें से एक के साथ भी परवीन की जोड़ी कामयाब नहीं रह सकी थी।
इन बड़े एक्टर्स के साथ रहा परवीन का रिश्ता
परवीन का पहला अफेयर डैनी डेंजोंगप्पा (Danny Denzongappa) के साथ था। कहते हैं कि यह दोनों लगभग 4 सालों तक लिव इन में थे लेकिन इसके बाद दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया था। डैनी से ब्रेकअप होने के बाद परवीन (Parveen Babi) की ज़िन्दगी में आए कबीर बेदी, जो कि पहले से शादीशुदा थे। ख़बरों की मानें तो कबीर बेदी के साथ भी परवीन का रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला और दोनों के रास्ते जुड़ा हो गए। दो अफेयर्स और ब्रेकअप के बाद परवीन की लाइफ में आए फिल्ममेकर महेश भट्ट, हालांकि तब तक ख़बरें आईं कि एक्ट्रेस को एक भयानक मानसिक बीमारी हो चुकी है।
बेहद ही दर्दनाक रहा Parveen Babi का आखिरी पल
परवीन (Parveen Babi) को प्यार तो 3 बार हुआ। मगर हर बार उनका प्यार अधूरा ही रह गया। जिसकी वजह से वो अपनी जिंदगी के आखिरी पलों में बिल्कुल अकेली हो गई थीं। 70 के दशक में परवीन के चाहने वाले हर तरफ मौजूद थे मगर फिर भी परवीन का अंत बेहद दुखद हुआ। परवीन का निधन तो 20 जनवरी को हुआ था। मगर लोगों को इस बात की जानकारी 22 जनवरी को तब लगी जब उनकी सोसायटी के गार्ड ने परवीन के दरवाजे के बाहर दो दिन पुराना दूध का पैकेट और अखबार देखा।
‘सेक्सी सिंबल’ का मिला था खिताब
जिसके बाद गार्ड ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी और जब पुलिस परवीन (Parveen Babi) के घर पहुंची तो देखा की लाखों दिलों की धड़कन परवीन का शव जमीन पर पड़ा हुआ था। हालांकि यह बात आज भी किसी को नही पता कि आखिर परवीन की मौत कैसे हुई? यह सवाल आज भी राज बना हुआ है। बता दें कि, परवीन बॉबी (Parveen Babi) हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की पहली एक्ट्रेस थीं जिन्हें ‘टाइम’ मैगजीन के कवर पेज पर जगह मिली थी। इतना ही नहीं परवीन फिल्म जगत की ऐसी पहली एक्ट्रेस हैं जिन्हें ‘सेक्सी सिंबल’ का भी खिताब दिया गया था।