पलक पर लट्टू हो गए हैं पटौदी खादान के बेटे इब्राहिम, बेटी की डेटिंग की खबर सुन भड़की श्वेता

Shweta Tiwari- छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा श्वेता तिवारी की बेटी पलक इन दिनों काफी सुर्खियां बटौर रही हैं। सोशल मीडिया पर दावे किए जा रहे हैं कि पलक इन दिनों सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम को डेट कर रही हैं। इन सभी दावों को लेकर अभी तक इन दोनों की ओर से कोई बयान तो सामने नहीं आया है लेकिन पलक की मां यानी की श्वेता तिवारी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बेटी की डेटिंग की खबरों को लेकर कुछ ऐसा कहा है जिसे सुनकर सभी लोग हैरान हैं।

पलक को लेकर उनकी मां ने किया बड़ा खुलासा

Shweta Tiwari
Shweta Tiwari

एक इंटरव्यू के दौरान पलक के बारे में बात करते हुए श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने कहा की -“मुझे पता है पलक कितनी मजबूत है, लेकिन शायद उसे अब फर्क नहीं पड़ता की कोई उसके बारे में क्या बोलता है, जब तक की वो सच को जानती है। उसे अगर सच्चाई पता है तो कोई मेरे बारे में, या फिर उसके बारे में क्या बोलता है, अखबार में क्या छप रहा है उससे उसे कोई फर्क नहीं पड़ता, उसे न अपने बारे में फर्क पड़ता है और न ही मेरे बारे में, उसने सीख लिया है कि किसी की मेमोरी ज्यादा दिन तक नहीं रहती है और कोई भी एक इंसान के बारे में ज्यादा दिन तक गॉसिप भी नहीं करता है”।

Shweta Tiwari को है इस बात का ड़र

Shweta Tiwari

Shweta Tiwariइसी इंटरव्यू के दौरान जब उनसे सवाल पूछा गया कि आपने तो इन चीज़ों से खुद को काफी पहले अलग कर लिया है इसलिए आपको कोई फर्क नहीं पडता लेकिन पलक को तो ये परेशान करता होगा ना? इस सवाल के जवाब में श्वेता (Shweta Tiwari) ने कहा कि “ मुझे कई बार इस बात का ड़र सताता है कि अभी तो वो मजबूत है लेकिन क्या पता कल कोई चीज, कोई कमेंट कोई आर्टिकल उसे हिट कर जाए और उसका पूरा कॉन्फिडेंस हिल जाए, तो मुझे ड़र लगता है कि ऐसा कभी भी ना हो, अभी तो वो बच्ची है और लोग उसके बारे में क्या क्या लिखते हैं। मुझे ड़र लगता है कि कभी कोई कुछ ऐसा ना लिख दे जिससे मेरी बच्ची को तकलीफ हो।

डेटिंग रूमर्स पर बोली Shweta Tiwari

Shweta Tiwari
Shweta Tiwari

इस दौरान जब श्वेता (Shweta Tiwari) से पलक के डेटिंग रूमर्स के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि “कई बार पलक मुझसे मजाक में कहती है कि मां क्या आपको जानकारी है कि मैं इस लड़के को डेट कर रही हूं, और जब में पूछती हूं की किसे, तो वो बोलती है पता नहीं, उन्हीं से पूछना पड़ेगा, मैं तो कभी मिली भी नहीं हूं। साथ ही इस दौरान श्वेता (Shweta Tiwari) ने कहा कि “पलक ये सारी बातें मुझसे मजाक में कहती है, लेकिन जब आपको कोई बात परेशान करती है और उसे आप नोटिस करते हैं तभी तो आप उस चीज के बारे में बात करते हैं। हो सकता है की ये सारी बातें पलक को परेशान करती हों”।

क्रिकेट खेलते हुए करंट की चपेट में आया दिल्ली का युवा खिलाड़ी, बिजली का खंभा बना दर्दनाक मौत की वजह