Pavitra-Rishta-Actress-Made-Fans-Cry-Died-Of-Cancer-At-The-Age-Of-38
The actress of Pavitra Rishta made the fans cry

Actress: सीरियल पवित्र रिश्ता में वंदू का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस (Actress) प्रिया मराठे का 38 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया है. एक्ट्रेस पिछले साल से कैंसर से जूझ रही थीं. वहीं फैंस को यह किरदार काफी पसंद आया था.प्रिया मराठे के निधन की खबर से हर कोई सदमे में है और एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि देते नजर आ रहे हैं.

पवित्र रिश्ता की Actress का हुआ निधन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priya Marathe (@priyamarathe)

महाराष्ट्र टाइम्स के अनुसार, लंबे समय से cancer से जूझने के बाद रविवार सुबह एक्ट्रेस (Actress) प्रिया मराठे का निधन हो गया. इलाज के बावजूद वह ठीक नहीं हो पाईं. जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि वह सीरियल पवित्र रिश्ता में अंकिता लोखंडे की बहन का किरदार निभाती नजर आती थीं. 23 अप्रैल 1987 को मुंबई में जन्मी प्रिया मराठे ने अपनी पढ़ाई यहीं पूरी की.

उन्होंने मराठी धारावाहिक “या सुखोनोया” से टीवी पर शुरुआत की. हिंदी टेलीविजन में, उन्होंने बालाजी टेलीफिल्म्स के धारावाहिक “कसम से” में विद्या बाली की भूमिका निभाई. जबकि वह कॉमेडी सर्कस के पहले सीजन में भी नजर आ चुकी हैं.

इन सीरियल में कर चुकी हैं काम

Priya Marathe Death
Priya Marathe Death

हालाँकि, उन्हें पहचान ज़ी टीवी के धारावाहिक पवित्र रिश्ता से मिली, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस (Actress) अंकिता लोखंडे की ऑनस्क्रीन बहन वर्षा सतीश का किरदार निभाया था. बाद में वह बड़े अच्छे लगते हैं, तू तीस में, भागे रे मन, जयस्तुते और भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप में दिखाई दीं. निजी जीवन की बात करें तो प्रिया मराठे ने 2012 में शांतनु मोघे से शादी की, जो दिग्गज अभिनेता श्रीकांत मोघे के बेटे हैं.

फैंस को लगा सदमा

इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस (Actress) के 6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. साथ ही आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट 11 अगस्त 2024 को की थी. प्रिया के निधन से उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों को गहरा सदमा लगा है. प्रशंसक और कलाकार उन्हें याद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. एक युवा और प्रतिभाशाली अभिनेत्री का यूँ अचानक इस दुनिया से चले जाना मनोरंजन जगत के लिए भी एक बड़ी क्षति है।

Actress से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...