Pawan-Kalyans-Fans-Set-Fire-Inside-The-Cinema-Hall

Pawan Kalyan: साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म कैमरामैन गंगाथो रामबाबू एक बार फिर से फैंस एंटरटेन करने के लिए सिनेमाघर में रिलीज हुई है। इस फिल्म को फेमस डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ ने किया था और इसमें पवन कल्याण (Pawan Kalyan) के साथ तमन्ना भाटिया भी लीड रोल में नजर आई थीं। इस बीच साउथ सुपर स्टार पवन कल्याण स्टारर कैमरामैन गंगाथो रामबाबू की दोबारा रिलीज का जश्न मनाने के लिए कुछ फैंस ने थिएटर के अंदर आग लगा दी,जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

फैंस ने लगाई थिएटर में आग

12 साल पुरानी इस फिल्म की रिलीज पर भड़के पवन कल्याण के फैंस, थ‍िएटर में लगा दी आग!

एएनआई ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया, पवन कल्याण की फिल्म कैमरामैन गंगाथो रामबाबू की दोबारा रिलीज के दौरान प्रशंसकों ने नंदयाला में एक थिएटर के अंदर कागजों के टुकड़े जलाए। वीडियो में फैंस को कागज के टुकड़े जलाने के बाद चिल्लाते और जश्न मनाते देखा जा सकता है। आग भड़कने पर उन्हें पवन कल्याण (Pawan Kalyan) की जयकार लगाते हुए और तख्तियां पकड़कर एक-दूसरे को प्रोत्साहित करते हुए भी देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देख लोगों के बीच देखने को मिल रही है। हालांकि,अभी इसकी जानकारी नहीं कि इनके खिलाफ कोई केस या फिर शिकायत दर्ज हुई है या नहीं।

पवन कल्याण के फैंस पहले भी कर चुके है तोड़फोड़

Pawan Kalyan
Pawan Kalyan

यह पहली बार नहीं है जब पवन क्लयाण (Pawan Kalyan) के फैंस ने सिनेमाघरों में हंगामा किया है। 2021  में जब उनकी एक फिल्म तकनीकी खराबी के कारण एक थिएटर में रोक दी गई तो उन्होंने जोगुलम्बा गडवाल में एक थिएटर में तोड़फोड़ कर दी थी। 2023 में जब प्रशंसकों ने नशे की हालत में विजयवाड़ा में एक थिएटर में तोड़फोड़ की,तो उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और कड़ी चेतावनी भी दी थी।

सूर्या कप्तान, ईशान उप-कप्तान, तो अर्जुन-सरफराज-आकाश समेत 5 खिलाड़ियों का डेब्यू, श्रीलंका के 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान

पवन कल्याण की है जबरदस्त फैन फॉलोइंग

12 साल पुरानी इस फिल्म की रिलीज पर भड़के पवन कल्याण के फैंस, थ‍िएटर में लगा दी आग!

बता दें कि कैमरामैन गंगाथो रामबाबू एक पॉलिटिक्ल एक्शन फिल्म थी,जिसमें पवन कल्याण (Pawan Kalyan) ने रामबाबू का किरदार निभाया था जो एक इलेट्रॉनिक मीडिया का पत्रकार था। फिल्म में प्रकाश राज भी महत्वपूर्ण भूमिका में थे। साउथ में एक्टर की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है।

ये भी पढ़ें: युवराज सिंह की राजनीति में दमदार एंट्री, इस पार्टी के लिए इस जगह से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

"