Pawan-Singh-Used-To-Beat-Akshara-Singh-In-A-Closed-Room

Akshara Singh: भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन अक्षरा सिंह और पवन सिंह का नाम एक समय में मीडिया की सुर्खियों में रहता था। दोनों लंबे वक्त तक रिलेशनशिप में रहे थे। दोनों एक-दूसरे के प्यार में इस कदर डूबे थे कि मामला शादी तक पहुंचने वाला था। लेकिन दोनों का रिश्ता टूट गया। इनके रिश्ते का अंत एक बुरे मोड़ पर हुआ था। ब्रेकअप के बाद अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने पवन सिंह पर मारपीट, जान से मारने की धमकी देने समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे।

बंद कमरे में पीटते थे पवन सिंह – Akshara Singh

Akshara Singh
Akshara Singh

पवन सिंह से ब्रेकअप के बाद अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने उन पर खुद को मारने-पीटने और टॉर्चर करने के आरोप लगाए। एक्ट्रेस ने कहा था कि पवन उन्हें कमरा बंद करके बुरी तरह पीटते थे। वे उन्हें इतना प्रताड़ित करते थे कि एक्ट्रेस डिप्रेशन में जाने लगी थीं। एक बातचीत में जब अक्षरा से पूछा गया था कि क्या पवन उन्हें कभी मारते थे? इस पर एक्ट्रेस ने कहा था, ‘बहुत बार। एक बार तो मैं मरते-मरते बची थी। वे मुझे कमरा बंद करके पीटते थे।’

पैरों पर गिरकर मांगनी पड़ती थी माफी – Akshara Singh

Akshara Singh
Akshara Singh

अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने कहा वो बहुत बुरा दौरा था। आज भी जब उस वक्त को याद करती हूं या फिर वो जहन में आ जाता है तो मैं कांप उठती हूं। एक्ट्रेस ने बताया कि कई बार तो बिना बात के भी माफी मांगनी पड़ती थी। क्योंकि, माफी मांगने से ईगो सैटिस्फाइड होता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षरा ने कहा कि माफी नॉर्मल तरीके से नहीं बल्कि, पैर पर पूरा गिरकर माफी मांगो, कान पकड़कर सॉरी बोलो- हमसे अब ये गलती फिर से नहीं होगी। तो मैं कान पकड़कर मांफी मांगती थी। कहती थी हां मुझसे गलती नहीं होगी, आज के बाद नहीं होगी…माफ कर दीजिए।

पिता की बातों से मिली हिम्मत – Akshara Singh

Akshara Singh
Akshara Singh

अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने आगे कहा कि एयरपोर्ट पर ऐसा क्यों किया, दूसरी सीट पर क्यों बैठी? ये गलतियां होती थी। मैं उनकी रखैल बनकर नहीं रह सकती थी। पूरा कांड होने के बाद मेरे पिता ने मुझे बुलाकर कहा कि तुम्हें नशा करना है…कर लो। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके पिता ने कहा था कि जो करना है कर लो, क्योंकि मैं आज के बाद ऐसा कुछ नहीं देखना चाहता हूं।

इसने-उसने ये कहा तो मैं डिप्रेशन में चली गई थी। अब ये खत्म नहीं होगा…बहुत कुछ देखना और सुनना पड़ेगा। अगर झेल नहीं सकती तो अभी के अभी अंदर रूम में जाकर फांसी लगा लो। अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने कहा कि मैंने अपने पिता की बात सुनी और उन्होंने जिस तरह से मुझे समझाया ना मैं उस बात को सुनकर और स्ट्रॉन्ग हो गई। मुझे मेरे परिवार से हिम्मत मिली।

ये भी पढ़ें: सैफ ही नहीं, इस शादीशुदा एक्टर पर भी करीना कपूर का आ गया था दिल, हद से ज़्यादा बढ़ गई थी नज़दीकियाँ

IND vs AUS: रोहित-राहुल-सिराज का कटा पत्ता! मेलबर्न टेस्ट मुकाबले में इन 3 खिलाड़ियों की एंट्री