पवन सिंह की पहली पत्नी नीलम थीं बेहद खूबसूरत, पति की इस हरकत की वजह से दे दी थी जान

लखनऊ: भोजपुरी के सुपरस्टार और गायक पवन सिंह किसी पहचान के मोहताज नहीं है. पवन सिंह सुपरहिट गाना ‘लॉलीपॉप लागे लू’ देश में ही नहीं विदेशों में भी खूब फेमस हैं. हालांकि पवन अपने गाने से कम अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से ज्यादा ख़बरों में रहते हैं. आए दिन वह अपने लव अफेयर्स की वजह से सुर्खियां बटोरतें हैं.

 ‘लॉलीपॉप लागे लू’ से पवन सिंह बने सुपरस्टार

पवन सिंह की पहली पत्नी नीलम थीं बेहद खूबसूरत, पति की इस हरकत की वजह से दे दी थी जान

जानकारी के मुताबिक पवन अपने अभिनय और गायिकी के साथ-साथ अपनी शादीशुदा लाइफ की वजह से भी खूब ख़बरों में छाए रहते थे. ऐसे में चलिए आज हम आपको पवन सिंह की पहली पत्नी के बारे में बताएंगे एक से बढ़कर एक भोजपुरी हिट फिल्में देने वाले पवन सिंह ने दो शादियां की हैं. उनकी पहली पत्नी का नाम नीलम था और वह बला की खूबसूरत थीं. बताया जाता है कि शादी के 3 महीने बाद ही नीलम ने पंखे से लटककर सुसाइड कर लिया था. दोनों की शादी साल 2014 में हुई थी. पवन सिंह और नीलम शादी के बाद तुरंत मुंबई शिफ्ट हो गए थे, हालांकि दोनों की किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.

पवन के लव अफेयर्स से परेशान होकर पत्नी ने पंखे से लटक कर दी थी जान

पवन सिंह की पहली पत्नी नीलम थीं बेहद खूबसूरत, पति की इस हरकत की वजह से दे दी थी जान

वहीँ नीलम के गुज़र जाने के बाद कई एक्ट्रेसेस के साथ पवन सिंह का नाम जुड़ा. लेकिन पवन सिंह और भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षर सिंह का प्यार खूब सुर्ख़ियों में रहा है. वहीँ ब्रेकअप के बाद अक्षर सिंह ने पवन पर कई तरह के आरोप भी लगाये थे, लेकिन फिर साल 2018 में परिवार की मर्ज़ी से उन्होंने ज्योति से दूसरी शादी कर ली. पवन सिंह आज भी कई मौकों पर अपनी पहली पत्नी नीलम को याद करते हुए दिखाई देते हैं.

एलबम ओढनिया से की थी करियर की शुरुआत

पवन सिंह की पहली पत्नी नीलम थीं बेहद खूबसूरत, पति की इस हरकत की वजह से दे दी थी जान

ऐसा कहा जाता है कि पवन की पहली पत्नी नीलम ने पवन के लव अफेयर्स से परेशान को आत्महत्या की थी. ऐसे में अगर उनके करियर की बात करें तो पवन ने 1997 में अपना पहला अलबम ओढनिया की शुरुआत की थी.