कैमरे के सामने दिखाया सेक्स पोजीशन
A complaint has been filed by Adv.Vineet Jindal (@vineetJindal19) with @MIB_India and Delhi Police against the Ullu app web series House Arrest, featuring Ajaz Khan and other individuals.
The content of the program has been found to be highly objectionable, offensive, and in… pic.twitter.com/swG30yomqB
— Adv.Vineet Jindal (@vineetJindal19) May 1, 2025
हाल ही में उल्लू ऐप पर एक रियलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ रिलीज हुआ है. इस शो के कई वीडियो क्लिप वायरल हो रहे हैं, जिसने अब बवाल मचा दिया है. सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एजाज खान (Ajaz khan show) लड़कियों से कैमरे के सामने सेक्स पोजीशन बताने के लिए कह रहे हैं और जब लड़कियों ने उसे एक-दो पोजीशन बताई तो उसने कहा कि ठीक है, अभी करके दिखाओ.
फिर लड़कियों ने कैमरे के सामने खुलकर सेक्स पोजीशन दिखाई. एक अन्य वीडियो में प्रतिभागियों के बीच कपड़े उतारने की प्रतियोगिता दिखाई गई है, जिसमें कुछ प्रतिभागी अपनी पैंट उतार रहे हैं, जबकि अन्य अपनी ब्रा उतार रहे हैं.
जानें क्या है अरेस्ट हाउस?

‘हाउस अरेस्ट’ उल्लू ऐप पर रिलीज़ किया गया एक रियलिटी शो है. इस शो में प्रतिभागियों को एक घर में बंद कर दिया जाता है, जहाँ वे कैमरों की निगरानी में रहते हैं. प्रतियोगियों के बीच रिश्ते के बीच मुख्य आकर्षण हैं, जैसा कि हम बिग बॉस में देखते हैं. शो को एजाज खान (Ajaz khan show) होस्ट कर रहे हैं, जो खुद बिग बॉस 7 के दूसरे रनर-अप थे.
अश्लील शो को बंद करने की मांग
यह नहीं चलेगा @MIB_India , हमारी कमिटि इसपर कारवाई करेगी https://t.co/mn2EpYgPVP
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) May 1, 2025
रियलिटी शो में अश्लीलता इतने गंदे तरीके से परोसी जा रही है कि सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. लोगों ने इस पूरे मामले पर केंद्र सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. इसके बाद बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को टैग करते हुए लिखा कि ये सब नहीं चलेगा. हमारी कमेटी इसकी जांच करेगी.
Also Read…IPL 2025: प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई धोनी की सेना, CSK के गुनहगार बने ये 5 खिलाड़ी