People-Got-Angry-At-Aamir-Khan-Demand-For-Boycott-Of-Sitare-Zameen-Par

Aamir khan: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. आमिर खान की हर फिल्म रिलीज़ से पहले किसी न किसी विवाद में फंस ही जाती है और उनकी आने वाली फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ भी अब उसी राह पर है.

उनकी पिछली फिल्म लाल सिंह चड्ढा का बॉयकॉट करने की मांग की गई थी और अब सितारे ज़मीन पर के साथ भी ऐसा ही हो रहा है. तो चलिए आगे जानते हैं क्या है पूरा मामला?

कैसा है इस मूवी का ट्रेलर?

आमिर खान (Aamir khan) 20 जून को सिनेमाघरों में एक बेहतरीन फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम है ‘सितारे ज़मीन पर’। इसका ट्रेलर 13 मई को रिलीज़ हुआ था, जिसमें एक्टर दिव्यांग बच्चों की बास्केटबॉल टीम के कोच बने नज़र आ रहे हैं.

फिल्म आपको हंसाती तो है ही, बीच-बीच में इमोशनल एंगल भी देखने को मिलता है. आरएस प्रसन्ना द्वारा निर्देशित इस फिल्म को लेकर लोग उत्साहित हैं और ट्रेलर देखने के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Also Read…5 साल का प्यार, एक बेटी… फिर भी कैश-कार के लिए शादी कर रहा था लड़का, मंडप में प्रेमिका ने किया पर्दाफाश

दूसरी बार हुई रीलीज

‘सितारे ज़मीन पर’ 2024 में रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन कुछ कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया. आमिर खान (Aamir khan) जिन्हें आखिरी बार ‘लाल सिंह चड्ढा’ में देखा गया था.

अब वह दो साल बाद इस फिल्म से वापसी कर रहे हैं. 3:29 मिनट के इस ट्रेलर ने फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ा दी है. लेकिन कुछ लोग इसका बहिष्कार कर रहे हैं.

‘सितारे जमीन पर’ को बॉयकॉट की उठी मांग

एक यूजर ने फिल्म की पोस्ट पर क्रॉस मार्क लगाते हुए लिखा, ‘सितारे ज़मीन पर का बहिष्कार करो क्योंकि बॉलीवुड के पास भारत के लिए समय नहीं है. वे अपने पाकिस्तानी प्रशंसकों को दुखी नहीं कर सकते. उनके लिए कोई सहानुभूति नहीं है. किसी भी कलाकार या फिल्म का समर्थन नहीं करता.’एक यूजर ने फिल्म पर हॉलीवुड फिल्म ‘चैंपियंस’ के सीन कॉपी करने का आरोप लगाया है. जबकि मेकर्स पहले ही कह चुके हैं कि यह फिल्म रीमेक है.

एक यूजर ने लिखा, ‘देश सबसे पहले आता है. सितारे ज़मीन पर और बॉलीवुड का बहिष्कार करो।’ एक अन्य यूजर ने ‘सितारे ज़मीन पर’ का बहिष्कार करते हुए कहा, “बॉलीवुड के पास भारत के लिए समय नहीं है, लेकिन वह अपने पाकिस्तानी प्रशंसकों को नाराज़ नहीं कर सकता। ऐसे कलाकारों और फिल्मों का समर्थन नहीं किया जाना चाहिए।”

Also Read…IND vs ENG: अंग्रेजों को रौंदने के लिए तैयार है 17 सदस्यीय भारतीय स्क्वाड, देखिए कप्तान शुभमन गिल समेत सभी खिलाड़ियों के नाम