Sapna Chaudhary : हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) ने अपने डांस से सभी को दीवाना बनाया हुआ है. लेकिन उनकी मुश्किलें अब बढ़ने वाली है. क्योंकि सपना के खिलाफ चीटिंग का मामला दर्ज हुआ है. सपना के दिल्ली की तीस हज़ारी अदालत में गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. ‘बिग बॉस 11’ से मशहूर हुईं हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी के खिलाफ दिल्ली की एक अदालत ने गैर-जमानती वारंट जारी किया है. उन पर धोखाधड़ी के आरोप हैं. आइए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.
Sapna Chaudhary के खिलाफ दिल्ली में हुआ मामला दर्ज
खबरों कि माने तो दिल्ली के एक शख्स पवन की तरफ से सपना के खिलाफ़ एक रिपोर्ट दर्ज की गई थी. उनके खिलाफ ये शिकायत दर्ज की गई थी जिसमें मामला साल 2021 का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इसके खिलाफ जांच के मामले में पब्लिक ऑफेंस विंग ने सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) के नाम दर्ज की और इस हाई प्रोफाइल धोखाधड़ी के मामले में गैर सरकारी जमानती वारंट जारी किया है. बताया जा रहा है कि इस मामले में कई पीड़ित भी शामिल हैं.
धोखाधड़ी केस में पवन नामक शख्स ने दर्ज कराया मुकदमा
इसके अनुसार, मामले की सुनवाई के दौरान सीजेएम रश्मी गुप्ता ने कहा कि उनकी सुनवाई के आखिरी दिन उन्होंने छुट्टी मांगी थी. जिसके बाद वह मंगलवार को भी अदालत में पेश नहीं हुईं. उन्हें कॉल जाने के बावजूद वो यहां पेश नहीं हुई है. जिसके बाद सीजेएम ने स्पष्ट रूप से वारंट जारी किया और मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख 25 अक्टूबर 2024 तय की. पवन ने सपना पर आरोप लगाया है कि उन्होंने काम के सिलसिले में सपना (Sapna Chaudhary) को पैसे दिए थे. पर सपना और उनके परिवार के सदस्यों ने उनका गलत इस्तेमाल किया.
कोर्ट ने सपना के खिलाफ जारी किया गैर जमानती वारंट
28 मई, 2024 को उनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था. पवन चावला के नाम के शक्स ने दिल्ली पुलिस को सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा था कि डांसर ने उनके साथ धोखा किया है. सपना चौधरी पर आरोप है कि उन्होंने बिजनेस के लिए पैसों का लेन-देन किया था, लेकिन उन्होंने और उनके परिवार ने अपने निजी खर्च और किसी और काम के लिए पैसे का इस्तेमाल किया. जिसके बाद सपना चौधरी के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वास के तहत मामला दर्ज किया गया.
पहले भी सपना पर लग चुके हैं ऐसे कईं धोखाधड़ी के आरोप
सपना (Sapna Chaudhary) के खिलाफ पहले भी धोखेबाजी के रिपोर्ट दर्ज हो चुके हैं. साल 2018 में एक मामला सामने आया था. सपना चौधरी के खिलाफ़ लखनऊ में यह केस दर्ज हुआ है. सपना चौधरी पर आरोप था कि वे एक कार्यक्रम में पैसे लेने के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुई थी. सपना चौधरी के कार्यक्रम में दर्शकों ने खूब धमाल मचाया. मामले में शिकायत दर्ज कराने के बाद 10 मई 2022 को सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) ने सरेंडर किया था. इस मामले में कोर्ट ने अगस्त 2022 में रेस्टोरेशन भी जारी किया था. नवंबर 2022 में सपना चौधरी के इस मामले में लखनऊ की एक अदालत ने आरोप तय किया था
यह भी पढ़ें : हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट, जानिए क्या है पूरा मामला?