Pooja Mishra: बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा का परिवार इंडस्ट्री की सम्मानजनक फैमिली में आता है। कुछ समय पहले ही अपनी बेटी सोनाक्षी सिन्हा की शादी को लेकर ये परिवार चर्चा में बना हुआ था। वजह थी कि सोनाक्षी ने एक मुस्लिम लड़के से शादी रचाई थी। इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं कि बिग बॉस 5 में नजर आ चुकी पूजा मिश्रा (Pooja Mishra) ने शत्रुघ्न सिन्हा और उनके परिवार पर बेहद गंभीर आरोप लगाए थे।
पूजा ने एक इंटरव्यू के दौरान सिन्हा परिवार पर उनके करियर और जिंदगी को बर्बाद करने का आरोप लगाया था। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।
Pooja Mishra ने सिन्हा परिवार पर लगाए आरोप
बता दें कि पूजा मिश्रा (Pooja Mishra) के पिता पद्माकर मिश्रा इनकम टैक्स अफसर रहे हैं। पूजा ने कहा कि उनके पिता ने कई बार शत्रुघ्न सिन्हा और उनके दोस्तों की मदद की, लेकिन सिन्हा परिवार उनके पीछे हाथ धोकर पड़ा है। उन्होंने कहा कि सिन्हा परिवार ने ना सिर्फ उनकी पर्सनल लाइफ बल्कि फाइनैंशल लाइफ भी बर्बाद कर दी।
शत्रुघ्न सिन्हा और उनके दोस्तों के लिए मेरे पापा ने 100-100 करोड़ फेवर किए। दो दशक होने आए हैं लेकिन ये परिवार हाथ धोकर मेरे पीछे पड़ा है। जब मेरे पापा मुंबई में थे और सर्विस करते थे तो पूनम सिन्हा ने उनका ब्रेनवॉश कर दिया था। कहा था कि बॉलीवुड में सिर्फ वेश्याएं काम करती हैं, वो कितने बड़े दोगले हैं।
सिन्हा परिवार मुझ पर काला जादू करवाता था – Pooja Mishra
पूजा मिश्रा (Pooja Mishra) ने आगे बताया कि ‘आज खुद उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा बॉलीवुड में काम कर रही है, पर मेरा पत्ता काटने के लिए उन्होंने मेरे पापा को ऐसे बोला। जब मेरे पिता रिटायर होकर पुणे चले गए तब पूनम और शत्रुघ्न सिन्हा ने मुझे खुलेआम दबाना शुरू कर दिया। इन्होंने मुझ पर काला जादू करवाया। उनकी हमेशा यही इनसिक्योरिटी रहती थी कि कहीं मैं उनसे ज्यादा फेमस न बन जाऊं।
इसी वजह से आज जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं तो मेरी 35 फिल्में इन लोगों ने चुरा लीं। मेरे दोस्त रोके। इसके लिए वहीं जिम्मेदार हैं। ये लोग बहुत कन्फ्यूज करते हैं खुद को बचाने के लिए कि नहीं हमने नहीं सलमान खान ने किया है, शाहरुख खान ने किया है।’
सिन्हा परिवार ने मेरी वर्जिनिटी बेची – Pooja Mishra
पूजा मिश्रा (Pooja Mishra) ने आगे बताया कि साल 2007 से 2014 तक मैं लोखंडवाला के फैमिली अपार्टमेंट में रहती थी। उस अपार्टमेंट के ऊपर वाले घर में शत्रुघ्न सिन्हा का पूरा परिवार रहता था, मैं सिंगापुर से शॉपिंग करके आती थी तो वो मेरे घर में घुसकर मेरी चीजें चुराकर सोनाक्षी सिन्हा को पहनाते थे और फिर फोटो पेपर में छपवाते थे। मेरे मीडिया कॉन्ट्रैक्ट्स टर्मिनेट करना, मेरे स्पॉन्सर्स चुराना, क्या-क्या नहीं किया इन लोगों ने। यहां तक कि उसी घर में सेक्स स्कैम चलाने लगे थे। ये लोग मुझे बेहोशी की हालत में ट्रेड करने लगे। इन लोगों ने मेरी वर्जिनिटी बेचकर पैसे बनाए हैं। सोनाक्षी सिन्हा को स्टार बनाया है। वो फैशन डिजाइनर बनने वाली थी फिर अचानक बॉलीवुड में कहां से आ गई?
ये भी पढ़ें: घर से भागकर रामानंद सागर की ‘रामायण’ का हिस्सा बनी थी ये लड़की, नफरत के बावजूद रातों-रात बन गई थी स्टार