Poonam-Dhillon-This-14-Year-Old-Girl-Used-To-Give-Exams-In-The-Morning-And-Return-By-Flight-At-Night-And-Complete-The-Shooting-This-Is-How-She-Became-A-Heroine-While-Becoming-A-Doctor

Poonam Dhillon: बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों ने अपनी अदाओं से लगभग तीन दशक तक फैंस के दिलों पर राज किया, लेकिन कम ही लोगों को पता है वह डॉक्टर बनना चाहती थीं। पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon) का जन्म 15 अप्रैल 1962 को कानपुर में हुआ था। उनके पिता अमरीक सिंह भारतीय वायु सेना में विमान अभियंता थे। पूनम ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा चंडीगढ़ कार्मेल कान्वेंट हाई स्कूल से पूरी की थी।

14 साल में ही मिस यंग इंडिया बनी Poonam Dhillon

Poonam Dhillon
Poonam Dhillon

पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon) जब 14 साल की थी तो वह मिस यंग इंडिया कॉम्पिटशन जीता और चल पड़ी मिस इंडिया का ताज पहनने। हालांकि जीत तो हासिल नहीं हुई, लेकिन वहां उन्हें मिल गए बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर यश चोपड़ा। यश जी ने पूनम को देखते ही तुरंत फिल्म ऑफर कर दी। फिल्म में रोल तो बड़ा नहीं था, लेकिन स्टार बड़े थे। फिल्म में संजीव कुमार, वहीदा रहमान, अमिताभ बच्चन, शशि कपूर थे। फिर क्या हां तो करना ही था। पूनम ने हां कर दी। पूनम उस वक्त पढ़ाई कर रही थी। उन्हें एक्टिंग से कोई मतलब नहीं था। लेकिन बड़े स्टार के साथ काम करने के लिए वह राजी हो गई। पूनम का काम पहले खत्म हो गया और वह अपने घर चंडीगढ़ लौट आई।

यश चोपड़ा ने Poonam Dhillon को बनाया स्टार

14 साल की ये लड़की सुबह देती थी एग्जाम और रात में फ्लाइट से वापस आकर पूरी करती थी शूटिंग, डॉक्टर बनते-बनते ऐसे बन गई हीरोइन

पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon) को अपने एग्जाम की तैयारी करनी थी इसलिए वह अपने घर लौट आई थी। वह आगे मेडिकल की पढ़ाई भी करना चाहती थी। लेकिन यश चोपड़ा को ये मंजूर नहीं था। उन्होनें अपने प्रोडक्श की फिल्म में पूनम को मेन लीड ऑफर कर दिया। फिल्म का नाम था नूरी। पूनम ने फिल्म करने से इनकार कर दिया। क्योंकि उन्हें अपने एग्जाम की तैयारी करनी थी आगे पढ़ना था। लेकिन यश चोपड़ा नहीं माने वह पूनम की हर शर्त मानने को तैयार थे।

Poonam Dhillon फ्लाइट से देने जाती थी एग्जाम

14 साल की ये लड़की सुबह देती थी एग्जाम और रात में फ्लाइट से वापस आकर पूरी करती थी शूटिंग, डॉक्टर बनते-बनते ऐसे बन गई हीरोइन

यश चोपड़ा नहीं चाहते थे कि पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon) का एग्जाम छूटे। लिहाजा फैसला हुआ कि पूनम शूटिंग करेगी और एग्जाम के दिन रात की फ्लाइट पकड़कर घर पहुंचेगी और एग्जाम देने के बाद फ्लाइट से दोबारा शूटिंग के लिए वापस मुंबई आ जाएगी। सारा खर्चा खुद यश चोपड़ा उठाएंगे। इस बात के बाग न तो पूनम कुछ बोल सकी और न ही उनके परिवार वाले। इस तरह पूनम ढिल्लों ने नूरी फिल्म की शूटिंग कंप्लीट की और वह रातों-रात स्टार बन गईं। एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया। फिल्मों के अलावा वह सामाजिक कार्यों में भी दिलचस्पी लेने लगीं। वहीं उन्होंने अपनी मेकअप वैन कंपनी वैनिटी की स्थापना की जो फिल्म इंडस्ट्री में कलाकारों को उनके मेकअप के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराती है।

ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन की फिल्म ने दोबारा रिलीज होने पर बॉक्स ऑफिस पर कर दी थी पैसों की बरसात, इतने करोड़ कमा कर रच दिया था इतिहास

बांग्लादेश को भी मिला नया जसप्रीत बुमराह, जस्सी जैसा ही एक्शन, 19 को टीम इंडिया के खिलाफ करेंगे डेब्यू

"