Popular-Tv-Actress-Dalljiet-Kaur-Is-Going-To-Divorce-Her-Second-Husband-Also

Dalljiet Kaur: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि उनकी दूसरी शादी भी खतरे में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस पति निखिल पटेल से तलाक लेने जा रही हैं। अब दलजीत ने तलाक की खबरों पर अपना रिएक्शन दिया है।

दलजीत कौर लेने जा रही हैं तलाक?

एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से अपने पति निखिल पटेल (Nikhil Patel) के सरनैम को हटा दिया है। साथ ही एक्ट्रेस ने अपने पति के साथ के सभी फोटोज भी डिलीट कर दिए हैं। इसी के साथ कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या दलजीत कौर की अपने पति निखिल पटेल से राहें जुदा हो गई हैं। चलिए आपको बताते हैं क्या हैं क्या वाकई दोनों तलाक लेने जा रहे हैं।

दलजीत कौर आई भारत

दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) के सुर्खियों में आने के बाद एक्ट्रेस की टीम ने जानकारी शेयर की है। दलजीत कौर की टीम ने बताया कि एक्ट्रेस इस समय अपने बेटे जेयडन के साथ भारत आईं हैं। दलजीत की टीम ने एक्ट्रेस के वापस भारत आने की वजह भी बताई है। जिसमें कहा गया है कि दलजीत अपने बेटे के साथ फैमिली इमरजेंसी के लिए मिड जनवरी में इंडिया आईं। दलजीप अपने पिता की सर्जरी के लिए इंडिया आई हैं।

Dalljiet Kaur ने साधी रुमर्स पर चुप्पी

दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) की टीम ने एक्ट्रेस के पति निखिल पटेल से जुड़े रुमर्स को लेकर कोई स्टेटमेंट नहीं दिया है,लेकिन ये भी कहा कि दिलजीत इस समय किसी भी मुद्दे पर कोई कमेंट नहीं करना चाहतीं। इसके पीछे की वजह दलजीत की टीम ने उनका बेटा बताया है। साथ ही टीम ने कहा कि उनके बेटे की प्राइवेसी को बनाए रखें।

निखिल पटेल से रचाई है दूसरी शादी

बता दें कि दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) ने साल 2023 में 10 को बिजनेसमैन निखिल पटेल से शादी रचाई थी। ये दलजीत कौर की दूसरी शादी है। एक्ट्रेस ने पहली शादी साल 2009 में बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट और टीवी एक्टर शालीन भनोट (Shalin Bhanot) से शादी की थी। शादी के 6 साल बाद दलजीत का शालीन से तलाक हो गया था। दलजीत कौर स्टार प्लस के फेमस शो इस प्यार को क्या नाम दूं से घर-घर फेमस हुई थीं।

ये भी पढ़ें: तीसरे टेस्ट मैच से पहले BCCI ने किया चौंकाने वाला फैसला, बिना एक मैच खेले ही इन दो खिलाड़ियों को किया बाहर

SA20: फाइनल में जीतकर SRH हुई मालामाल, तो हारने वाली लखनऊ पर भी हुई नोटो की बारिश, जानिए किसे मिली कितनी रकम