बॉलीवुड के इन पांच सुपरस्टार्स को पसंद नहीं करते हैं &Quot;बाहुबली&Quot; प्रभास, लिस्ट में चौथा नाम है चौकाने वाला

फिल्म इंडस्ट्री अपनी अनोखी दुनिया के लिए जानी जाती है. यहां हर किसी के अपने राज होते हैं. वैसे तो लोग अक्सर फिल्म स्टार्स के बीच दोस्ती की मिशाल देते फिरते हैं. लेकिन इस इंडस्ट्री में कई ऐसे भी स्टार्स हैं जो एक-दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करते हैं. आज हम आपको फिल्म बाहुबली से मशहूर हुए साउथ स्टार एक्टर प्रभास के बारे में कुछ ऐसी ही रोचक बाते बताने जा रहे हैं.

बता दें कि प्रभास की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है. इंस्टा पर प्रभास को 7.3 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. इसमें बॉलीवुड के कई स्टार्स भी शामिल हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि बॉलीवुड के कुछ ऐसे भी स्टार्स हैं, जो प्रभास को इंस्टाग्राम पर फॉलो तो करते हैं लेकिन प्रभास उन्हें फॉलोबैक नहीं करते हैं.

रणवीर सिंह

बॉलीवुड के इन पांच सुपरस्टार्स को पसंद नहीं करते हैं &Quot;बाहुबली&Quot; प्रभास, लिस्ट में चौथा नाम है चौकाने वाला

इस लिस्ट में पहला नाम रणवीर सिंह का आता है. आज रणवीर सिंह को बॉलीवुड का सबसे होनहार और ऊर्जावान अभिनेताओं में से एक माना जाता है. बता दे कि रणवीर सिंह को उनके चुलबुले अंदाज के लिए भी जाना जाता है. रणवीर सिंह साउथ स्टार प्रभास को काफी लंबे समय से इंस्टा पर फॉलो कर रहे हैं, लेकिन रणवीर सिंह को आज भी प्रभास से इंस्टा पर फॉलो बैक का इंतजार है.

आलिया भट्ट

बॉलीवुड के इन पांच सुपरस्टार्स को पसंद नहीं करते हैं &Quot;बाहुबली&Quot; प्रभास, लिस्ट में चौथा नाम है चौकाने वाला
इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट का नाम भी शामिल है. आपको बता दें कि आलिया इंस्टाग्राम पर प्रभास को फॉलो करती हैं. लेकिन प्रभास उन्हें फॉलो नहीं करते हैं. आलिया को आज भी उस दिन का इंतजार है, जब बाहुबली प्रभास इंस्टा पर उन्हें फॉलो करेंगे.

करण जौहर

बॉलीवुड के इन पांच सुपरस्टार्स को पसंद नहीं करते हैं &Quot;बाहुबली&Quot; प्रभास, लिस्ट में चौथा नाम है चौकाने वाला
इस लिस्ट में बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर करण जौहर का नाम भी शामिल है. बता दें कि करण जौहर का नाम बॉलीवुड में काफी जानी-मानी हस्तियों में शामिल है. लेकिन इस सबका बाहुबली पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है. करण जौहर इंस्टा पर प्रभास को बहुत दिनों से फॉलो कर रहे हैं. लेकिन प्रभास ने अभि तक करण जौहर को फॉलो नहीं किया है.

कैटरीना कैफ

बॉलीवुड के इन पांच सुपरस्टार्स को पसंद नहीं करते हैं &Quot;बाहुबली&Quot; प्रभास, लिस्ट में चौथा नाम है चौकाने वाला

इस लिस्ट में कैटरीना कैफ भी शामिल है. बता दें कि बॉलीवुड में कैटरीना कैफ को सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती हैं. बॉलीवुड में हर कोई कैटरीना की अदाओं का दिवाना है, लेकिन प्रभास पर कैटरीना कैफ अपना जादू नहीं चला पाईं. बता दें कि कैटरीना कैफ प्रभास को इंस्टा पर फॉलो तो करती हैं लेकिन प्रभास कैटरीना को फॉलोबैक नहीं करते हैं.

अर्जुन कपूर

बॉलीवुड के इन पांच सुपरस्टार्स को पसंद नहीं करते हैं &Quot;बाहुबली&Quot; प्रभास, लिस्ट में चौथा नाम है चौकाने वाला

इस लिस्ट में कपूर खानदान के एक्टर अर्जुन कपूर भी शामिल हैं. बता दें कि इन दिनों अर्जुन कपूर मलाइका अरोड़ा संग अफेयर को लेकर चर्चा में हैं. आपको बता दें कि अर्जुन कपूर लंबे समय से साउथ स्टार प्रभास को इंस्टा पर फॉलो करते हैं, लेकिन प्रभास ने आज तक अर्जुन को इंस्टा पर फॉलोबैक नहीं किया.