Prachi Desai देसाई ने बताया कि आखिर क्यों नहीं मिलते थे उन्हें निगेटिव रोल्स, कहा कि- सब सोचते थे कि मैं.....
Prachi Desai देसाई ने बताया कि आखिर क्यों नहीं मिलते थे उन्हें निगेटिव रोल्स, कहा कि- सब सोचते थे कि मैं.....

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्राची देसाई (Prachi Desai) ने टीवी इंडस्ट्री के साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया हैं। उन्होंने अपने टीवी इंडस्ट्री शो ‘कसम से’ अपने अभिनय की शुरूआत की थी। इस सीरियल में उन्हें काफी पसंद किया गया था। इसके बाद उन्हें बॉलीवुड फिल्मों में काम करने का मौका मिला।

प्राची देसाई (Prachi Desai) ने बॉलीवुड की ‘अज़हर’, ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ और ‘बोल बच्चन’ जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी का हुनर दिखाया था। हालांकि प्राची अब तक सिर्फ सीधी – साधी लड़की के किरदार में ही नजर आई हैं। लेकिन हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज में फोरेंसिक (Forensic) में वह एक दम अलग किरदार में दिखाई दी हैं।

Prachi Desai दिखाई देंगी नए अवतार में

Prachi Desai देसाई ने बताया कि आखिर क्यों नहीं मिलते थे उन्हें निगेटिव रोल्स, कहा कि- सब सोचते थे कि मैं.....
Prachi Desai देसाई ने बताया कि आखिर क्यों नहीं मिलते थे उन्हें निगेटिव रोल्स, कहा कि- सब सोचते थे कि मैं…..

आपको बता दें कि हाल ही में प्राची देसाई (Prachi Desai) की वेब सीरीज फोरेंसिक (Forensic) रिलीज हुई हैं। जी5 की इस वेब सीरीज में प्राची देसाई निगेटिव किरदार में दिखाई देने वाली हैं। वह एक ऐसी लड़की की भूमिका में नजर आने वाली हैं, जिसके बहुत से राज हैं। इस सीरीज में प्राची के अलावा विक्रांत मैसी और राधिका आप्टे भी मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाली हैं। सीरीज में निभाए निगेटिव किरदार के कारण प्राची इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।

प्राची देसाई ने किया अपने किरदारों पर खुलासा

Prachi Desai देसाई ने बताया कि आखिर क्यों नहीं मिलते थे उन्हें निगेटिव रोल्स, कहा कि- सब सोचते थे कि मैं.....
Prachi Desai देसाई ने बताया कि आखिर क्यों नहीं मिलते थे उन्हें निगेटिव रोल्स, कहा कि- सब सोचते थे कि मैं…..

हाल ही में अभिनेत्री प्राची देसाई (Prachi Desai) ने एक इंटरव्यू के दौरान सीरीज में निभाए अपने रोल के बारे में कई बात की हैं। उन्होंने बताया कि,

“इस तरह की भूमिकाएं मैं हमेशा से निभाना चाहती हूं और मुझे लगता है कि, यह ओटीटी है जो श्रेय का हकदार है। यह वह जगह है जहां लोग बड़े जोखिम उठा रहे हैं और आपको ऐसे अवसर दे रहे हैं, जिनके बारे में आपने कभी सोचा भी नहीं था। लोग मुझे इस तरह के रोल के लिए फिट नहीं मानते थे। इसका कारण था अब तक मेरे निभाए गए सीधी-साधी लड़की के किरदार। जब भी मेरे लिए ऐसा कोई किरदार आता था तो, कास्टिंग डायरेक्टर सोचते थे कि, मेरा चेहरा इसके लिए काफी स्वीट है, मैं सुंदर हूं,तो मैं इसका क्या करूं? पर यह कोई नहीं जानता की लोग अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए खुद को बदल लेते हैं।”

प्राची देसाई की वेब सीरीज का सभी को हैं इंतजार

Prachi Desai देसाई ने बताया कि आखिर क्यों नहीं मिलते थे उन्हें निगेटिव रोल्स, कहा कि- सब सोचते थे कि मैं.....
Prachi Desai देसाई ने बताया कि आखिर क्यों नहीं मिलते थे उन्हें निगेटिव रोल्स, कहा कि- सब सोचते थे कि मैं…..

प्राची देसाई (Prachi Desai) ने अपने दिए इंटरव्यू में आगे बताया कि, फोरेंसिक कास्टिंग के दौरान डायरेक्टर से लोगों ने कहा था कि, ‘क्या आपको नहीं लगता कि वह इस रोल के लिए बहुत सुंदर हैं?’ लेकिन मैं अपने डायरेक्टर का धन्यवाद करती हूं जो उन्होंने मुझे इस तरह का रोल दिया और मेरे कौशल पर संदेह किए बिना इस रोल के लिए फिट समझा। वहीं आपके बता दें कि फोरेंसिक (Forensic) फोरेंसिक (Forensic) में प्राची के नए अवतार के देखने के लिए फैस बेहद उत्सुक हैं। अब यह तो आने वाला समय ही बताएगा आखिर एक्ट्रेस निगेटिव किरदार में कितना जंची हैं।