Prachi Desai : हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे सेलेब्रिटीज हैं जिनके बीच प्यार और नफरत का रिश्ता है। इंडस्ट्री में ब्रेकअप और पैचअप की खबरें आए दिन मीडिया में देखने को मिलती रहती हैं। एक्टर और एक्ट्रेस के रिलेशनशिप में होने के अलावा कई डायरेक्टर्स का नाम कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है।
ऐसे में अब नाम प्राची देसाई (Prachi Desai) का आ रहा है जो काफी समय से फिल्म इंडस्ट्री में बनी हुई है। उनका नाम अब एक ऐसे मशहूर सेलिब्रिटीज से जोड़ा जा चुका है जो फिल्मी दुनिया का बड़ा नाम है।
Prachi Desai को हुआ था रोहित शेट्टी से प्यार
जी हाँ, प्राची देसाई (Prachi Desai) को जिस फ़िल्मी सेलेब्रिटी से प्यार हुआ था वह और कोई नहीं बल्कि मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी है। रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शेट्टी भी प्राची के साथ काफी समय तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे थे। अभिषेक बच्चन के साथ बोल बच्चन फिल्म में नजर आईं एक्ट्रेस प्राची देसाई (Prachi Desai) और इसी मूवी के डायरेक्टर रोहित शेट्टी एक समय प्यार में पागल थे और इसके लिए कुछ भी करने को तैयार थे।
बोल बच्चन की शूटिंग के दौरान परवान था दोनों का इश्क
रोहित शेट्टी और प्राची देसाई (Prachi Desai) का रिश्ता तब शुरू हुआ जब दोनों बोल बच्चन की शूटिंग कर रहे थे। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और अजय देवगन मुख्य भूमिका में थे जबकि प्राची देसाई ने मुख्य अभिनेत्री का किरदार निभाया था। कहा जाता है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान रोहित और प्राची काफी करीब आ गए थे।
डायरेक्टर ने सेट पर ही कुछ ऐसा किया कि लोगों को इसकी भनक लग गई। इसके अलावा पता चला है कि रोहित शेट्टी ने जयपुर में एक्ट्रेस (Prachi Desai) के लिए रोमांटिक डिनर भी प्लान किया था। जिसके बाद से उनके रिलेशनशिप को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई थीं।
शादीशुदा होने के बाद भी रोहित को हुआ था प्राची से प्यार
कहा जाता है कि इसके बाद दोनों लिव-इन में रहने लगे लेकिन ये रिश्ता कब खत्म हुआ ये कोई नहीं जानता। इतना ही नहीं रोहित शेट्टी जो जब प्राची से प्यार हुआ तब शादी-शुदा भी थे। शादीशुदा होने के बावजूद रोहित प्राची के साथ रिलेशनशिप में आ गए। लेकिन ये रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला और रोहित अपनी पत्नी के पास लौट गए। रोहित और प्राची (Prachi Desai) ने इन खबरों पर कभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
टीवी से डेब्यू कर फिल्मों में सफल हुई प्राची
प्राची (Prachi Desai) की बात करें तो उन्होंने ‘कसम से’ शो से टीवी पर डेब्यू किया था। इस शो में उन्होंने बानी का किरदार निभाया था। इस शो ने उन्हें खूब नाम और शोहरत दिलाई। इसके बाद उन्होंने फिल्मों में भी एंट्री की। उन्होंने (Prachi Desai) वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई, आई मी और मैं और अजहर जैसी फिल्में कीं।
वहीं रोहित की बात करें तो उनकी फ़िल्में बॉलीवुड में धमाल मचाती है। उनकी फिल्में 100 करोड़ क्लब में शामिल होती हैं और ब्लॉकबस्टर हिट साबित होती हैं।
यह भी पढ़ें : इरफान पठान का दावा, IPL 2025 में ये 3 खिलाड़ी बनाएंगे इतिहास और जीतेंगे ऑरेंज कैप, पर्पल कैप और MVP