Pregnant Actresses: टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने फैंस को वह खुशखबरी दी है जिसका वे बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। एक्ट्रेस ने अपने पति और परिवार के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनका बेबी बंप भी दिखाई दे रहा है। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि अब आप लोग यह सवाल पूछना बंद कर सकते हैं। इस खुशखबरी से फैंस बहुत खुश हैं। गोपी बहू के अलावा और भी 5 एक्ट्रेसेस हैं जो जल्द ही मां बनने वाली हैं।
दृष्टि धामी

‘मधुबाला’ फेम एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने लगभग 7 हफ्ते पहले अपनी प्रेग्नेंसी (Pregnant Actresses) की घोषणा की थी। इसके बाद से ही एक्ट्रेस अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही हैं। वर्कआउट करते हुए उनके वीडियो कई प्रेग्नेंट महिलाओं को प्रेरित कर रहे हैं। बता दें, दृष्टि धामी की डिलीवरी अक्टूबर में होने वाली है।
दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण अपनी प्रेग्नेंसी (Pregnant Actresses) के आखिरी फेज में हैं और सितंबर में उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है। पूरे देश को उनके बेबी का इंतजार है। दीपिका और रणवीर इस समय को खूब एन्जॉय कर रहे हैं, ये उनके जीवन के सबसे खास पल हैं। दीपिका के मैटरनिटी फोटोशूट भी खूब वायरल हो रहे हैं।
मसाबा गुप्ता

मशहूर फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता भी इस लिस्ट में शामिल हैं। उनके बोल्ड मैटरनिटी फोटोशूट इंटरनेट पर खूब धूम मचा रहे हैं। मसाबा बेबी बंप को गर्व से फ्लॉन्ट कर रही हैं। हालांकि, उनकी डिलीवरी (Pregnant Actresses) डेट की जानकारी अभी नहीं मिली है, लेकिन इस खबर के बाद मसाबा और उनके फैंस दोनों ही काफी उत्साहित हैं।
स्मृति खन्ना

टीवी एक्ट्रेस स्मृति खन्ना दूसरी बार मां बनने वाली हैं। स्मृति और गौतम पहले से ही एक बेटे के माता-पिता हैं। करीब 17 हफ्ते पहले इस कपल ने अपने दूसरे बच्चे की आने की खुशखबरी दी थी। उन्होंने बेबी बंप के साथ तस्वीरें पोस्ट कर अपनी प्रेग्नेंसी (Pregnant Actresses) का ऐलान किया था।
प्रणिता सुभाष

हंगामा 2′ एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष भी फिलहाल प्रेग्नेंट (Pregnant Actresses) हैं और जल्द ही दूसरी बार मां बनने वाली हैं। उन्होंने 2 हफ्ते पहले सोशल मीडिया पर यह बड़ी घोषणा की थी। एक्ट्रेस ने जीन्स का बटन खोलकर अपना बेबी बंप दिखाया था। अब वह अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के इस फेज को एन्जॉय कर रही हैं।