Preity-Zinta-Took-A-Dip-In-Sangam-Reached-Prayagraj-With-Her-Foreign-Husband-And-Mother

Preity Zinta: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगे महाकुंभ में भीड़ थमने का नाम नहीं ले रही है। देश-विदेश से श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने आ रहे हैं। बॉलीवुड के स्टार भी संगम में डुबकी लगाने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं। वहीं महाकुंभ मेले के अंतिम दिन एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने आशीर्वाद लेने के लिए पवित्र स्थल का दौरा किया।

एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी महाकुंभ की यात्रा की झलक शेयर की और पवित्र संगम में डुबकी लगाई। एक्ट्रेस ने महाकुंभ के दौरान के अपने अनुभव को शेयर किया और साथ ही थोड़ा उदास भी महसूस किया।

महाकुंभ पहुंची डिंपल गर्ल Preity Zinta

बीते दिन बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) महाकुंभ पहुंची। डिंपल गर्ल ने अपनी कुंभ यात्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, ‘कुंभ मेले में यह मेरा तीसरा अवसर था और जादुई, ह्रदयस्पर्शी और थोड़ा दुखद था।

यह जादुई है, क्योंकि मैं चाहे कितनी भी कोशिश कर लूं, मैं यह नहीं बता सकती कि मुझे कैसा महसूस हुआ। यह दिल को छूने वाला है, क्योंकि मैं अपनी मां के साथ गई थी और यह उनके लिए बहुत मायने रखता है।’

महाकुंभ पहुंचकर दुखी हुई Preity Zinta

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Preity G Zinta (@realpz) 

प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने आगे कहा कि यह अनुभव थोड़ा दुखद क्यों लगा, उन्होंने कहा, दुखद, क्योंकि मैं जीवन और मृत्यु के विभिन्न चक्रों से मुक्त होना चाहती थी, लेकिन जीवन और लगाव के द्वंद्व का एहसास हुआ। क्या मैं अपने विचार, अपने बच्चों और अपने प्रियजनों को छोड़ने के लिए तैयार हूं? मैं तैयार नहीं हूं! जब आपको यह एहसास होता है कि लगाव की डोर मजबूत और शक्तिशाली है और चाहे आपकी लगाव कुछ भी हो, अंतत: आपकी आध्यात्मिक यात्रा और आगे की यात्रा अकेले ही होगी तो यह बहुत ही मार्मिक और विनम्र होता है।

भारत की किस्मत में आ गई ये खूंखार टीम, 4 मार्च को सेमीफाइनल में होगी भिडंत, खौफ में भारतीय फैंस

Preity Zinta ने शेयर किया अपना अनुभव

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Preity G Zinta (@realpz) 

प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने आगे लिखा, ‘मैं इस धारणा के साथ वापस आई कि हम आध्यात्मिक अनुभव करने वाले इंसान नहीं हैं, बल्कि आध्यात्मिक प्राणी हैं, जो मानवीय अनुभव कर रहे हैं। इसके आगे मैं नहीं जानती, लेकिन मुझे विश्वास है, मेरी जिज्ञासा निश्चित रूप से उन सभी उत्तरों की ओर मार्ग प्रशस्त करेगी, जिनकी मुझे तलाश है तब तक हर हर महादेव।’

ये भी पढ़ें: विदेशी से देशी बहू बनीं कटरीना कैफ पहुंची महाकुंभ, बोलीं – “मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि…..’