90 दशक की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में एक है करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor), जिन्हें भला कौन नहीं जानता होगा। करिश्मा कपूर अपनी फिल्मी दुनिया से ज्यादा अपनी पर्सनल जिंदगी की वजह से सुर्खियों में रहती है। दरअसल करिश्मा कपूर ने संजय कपूर (Sanjay Kapoor) से 2003 में शादी की थी। हालांकि दोनों का रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया। जहां संजय से तलाक के बाद एक तरफ करिश्मा सिंगल रहीं तो वहीं संजय कपूर ने प्रिया सचदेव (Priya Sachdev) से शादी कर ली। आज आपको इस आर्टिकल में बताएंगे आखिर कौन है प्रिया सचदेव।
सक्सेसफुल बिजनेस वुमन है Priya Sachdev
बता दें बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) की सौतन प्रिया सचदेव (Priya Sachdev) पेश से एक बिजनेस वुमन हैं। वे देश के कई शहरों में फैशन बुटीक चलाती हैं। इसके अलावा प्रिया सचदेव सोना ग्रुप की समूह निदेशक भी हैं। वह सोना ऑटोकॉम्प होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड की प्रबंध निदेशक भी हैं। इसके साथ ही प्रिया मॉडल और एक्ट्रेस भी रह चुकी हैं। प्रिया ने साल 1999 में यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन (UCL) से बिजनेस मैनेजमेंट के साथ डबल मेजर मैथमेटिक्स भी किया है। सचदेव ने अपने करियर की शुरुआत एक निवेश बैंकिंग विश्लेषक के रूप में की थी।
Priya Sachdev ने कई टीवी विज्ञापनो में किया काम
संजय कपूर से Priya Sachdev ने की दूसरी शादी
