Priyanka Chopra: विदेश जाकर बड़ी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने के बाद प्रियंका चोपड़ा अब बॉलीवुड में वापसी के लिए तैयार हैं. वह कई सालों बाद भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में नजर आएंगी. (Priyanka) की वापसी ऐसी होगी कि बड़े-बड़े दिग्गजों के पसीने छूट जाएंगे. ये सब होगा उनकी आने वाली सिर्फ 2 फिल्मों के साथ. दरअसल, पीसी के नाम के साथ कई फिल्मों के नाम जुड़ रहे हैं.
लेकिन हम सिर्फ उन दो फिल्मों की बात करेंगे, जो न सिर्फ बॉक्स ऑफिस बल्कि दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट की नंबर 1 की गद्दी भी हिला देंगी.
इस फिल्म में होगा कमबैक
:strip_icc():format(webp)/kly-media-production/medias/2988219/original/098777900_1575604289-20191206-Cantiknya-Priyanka-Chopra-di-Marrakech-International-Film-Festival-2019-1.jpg)
आमतौर पर कोई भी लीड एक्ट्रेस ऐसा फैसला नहीं लेती, लेकिन (Priyanka) ने न सिर्फ हिम्मत दिखाई है बल्कि उनसे उम्मीद की जा रही है कि वह अपने काम से सबको चौंका देंगी. अब फिल्म 1000 करोड़ के बजट में बन रही है, इसलिए कमाई 1500-2000 करोड़ होने की उम्मीद है. एसएस राजामौली ने इस फिल्म के लिए पीसी को 30 करोड़ की मोटी रकम भी फीस के तौर पर दी है. लेकिन प्रियंका साउथ ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी दमदार एंट्री की तैयारी कर रही हैं. प्रियंका चोपड़ा ऋतिक रोशन के साथ कृष 4 में नजर आएंगी.
Also read…न मुकदमा, न वकील… कानपुर में थानेदार ने बकरी से ही पूछ लिया – ‘तेरा बच्चा कौन सा है?

ऋतिक रोशन ने अपने पिता राकेश रोशन के साथ मिलकर ‘कृष 4’ का निर्देशन करने का फैसला किया है. राकेश रोशन आदित्य चोपड़ा के साथ वाईआरएफ के तहत इस फिल्म का निर्माण करेंगे. (Priyanka) सुपरहीरो फिल्म के पुराने भागों में भी नज़र आ चुकी हैं. मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका अपने पुराने किरदार प्रिया के साथ वापसी करेंगी। ‘कृष’ एक हिट फ्रैंचाइज़ है और पीसी हमेशा से इसका हिस्सा रही हैं। ऐसे में बॉलीवुड में वापसी के लिए यह एक बड़ा मौका हो सकता है.
यहां तक पहुंचा फिल्म का काम
‘कोई मिल गया’ से लेकर ‘कृष’ और ‘कृष 3′ तक (Priyanka) ने अपने काम से सभी को प्रभावित किया है। हालांकि, यहां दिक्कत यह है कि अब देसी गर्ल के किरदार को पहले के भागों से ज्यादा मजबूत और थोड़ा अलग दिखाने की जरूरत होगी.’कृष 4’ अपने प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है. वाईआरएफ लगातार फिल्म पर काम कर रहा है. फिल्म की स्क्रिप्ट में सुधार किया जा रहा है.
माना जा रहा है कि फिल्म के लिए खास वीएफएक्स तैयार किए गए हैं. यह बात सामने आई है कि ऋतिक रोशन ने अमेरिका में प्रियंका से मुलाकात की और इस बारे में चर्चा की. बहरहाल, सुपरहीरो ‘कृष 4’ को लेकर फैन्स के बीच अभी से ही उत्साह बढ़ गया है.