Priyanka Chopra Got Emotional On Completion Of 16 Years Of The Film 'Kaminey', Wrote An Emotional Note On Social Media
Priyanka Chopra got emotional on completion of 16 years of the film 'Kaminey', wrote an emotional note on social media

Priyanka Chopra: बी-टाउन की सुपरस्टार अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) खास तौर पर जानी जाती हैं. वह लंबे समय से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाए हुए हैं. अगर उनके करियर की सफल फिल्मों की बात की जाए तो कमीने का नाम भी उसमें शामिल होगा.

शाहिद कपूर अभिनीत इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 16 साल पूरे कर लिए हैं. इस बीच, आइए आगे जानते हैं कि प्रियंका चोपड़ा ने इस खास मौके पर सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट में क्या लिखा?

फिल्म कमीने की 16वीं वर्षगांठ

Priyanka Chopra
Priyanka Chopra

आज प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म कमीने की 16वीं वर्षगांठ मनाने के लिए एक विशेष पोस्ट साझा किया. इस पोस्ट में प्रियंका ने फिल्म कमीने के दृश्यों की अपनी तस्वीरें शामिल की हैं और लिखा है, “स्वीटी भोपे (किरदार का नाम), मैं मियामी फ्लोरिडा में फिल्म दोस्ताना की शूटिंग कर रही थी. निर्देशक तरुण मनसुखनानी की इस फिल्म में मेरे साथ अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम थे.”

Also Read…छोटी उम्र में ही करोड़ों की मालकिन बनीं इन 3 क्रिकेटरों की बेटियां, नीता अंबानी को भी दी मात!

एक्ट्रेस ने नोट में क्या लिखा?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

एक शाम, फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद, विशाल भारद्वाज का फ़ोन आया. मैं हमेशा से उनके साथ काम करना चाहता था, लेकिन मेरे मन में दुविधा थी कि मेरी व्यावसायिक छवि को देखते हुए वो मुझे काम देंगे या नहीं. उन्होंने कहा कि वह मुझसे मिलना चाहते हैं, मैंने उन्हें अपना स्थान बताया और वह मियामी आ गये.

उन्होंने मुझे ‘कमीने’ की स्क्रिप्ट सुनाई और मैंने कहा कि इसमें केवल 8 सीन हैं, तब उन्होंने मुझसे कहा कि अभी यह आपको कम लग सकता है लेकिन जिस तरह से हम इसे प्रस्तुत कर रहे हैं, यह ज्यादा लगेगा.

विशाल भारद्वाज की जमकर तारीफ़

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने ये भी कहा कि इस रोल के बाद वो उनके लिए कुछ ख़ास ज़रूर बनाएंगे और फिर हम दोनों ने मिलकर 7 खून माफ़ बनाई, जिसे लेकर मैं काफ़ी उत्साहित था. कमीने मेरे करियर का एक अहम मोड़ है. मुझे ये मौका देने के लिए मैं विशाल भारद्वाज उस्ताद का बहुत शुक्रगुज़ार हूँ. प्रियंका ने पोस्ट में को-स्टार शाहिद कपूर और अन्य कलाकारों के काम की भी तारीफ की है. प्रियंका के इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

Also Read…बाबर-रिजवान का करियर खत्म, एशिया कप से बाहर होते ही लिया T20 संन्यास का बड़ा फैसला

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...