बॉलीवुड से हॉलीवुड (Hollywood) तक अपनी अदाकारी का परचम लहराने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) आज के समय में दुनियाभर की स्टार बन चुकी हैं। उन्होंने अपनी मेहनत के बलबूते इस मुकाम को हासित किया हैं। प्रियंका फिल्मों के साथ अपने सामाजिक कार्यों को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरती रहती हैं। बता दें कि बीते दिनों पहले ही प्रियंका (Priyanka Chopra) यूक्रेन से आए शरणार्थियों से मिलने पौलेंड पहुंची थी।
इस बीच ही एक्ट्रेस ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल (Global Citizen Festival को होस्ट करती हुई नजर आ रही हैं। वहीं प्रियंका (Priyanka Chopra) के पति निक जोनस (Nick Jonas) ने ‘जोनास ब्रदर्स’ के साथ फेस्टिवल में परफॉर्म किया। हालांकि पूरे इंवेट में सबसे ज्यादा ध्यान जोनस और प्रियंका की लव कैमिस्ट्री ने अपनी ओर खींचा।
Priyanka Chopra ने होस्ट किया शो

दरअसल न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क में शनिवार को ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल का आयोजन किया गया था। इस फेस्टिवल को प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) जोनास ने होस्ट किया था। बहरहाल शो के दौरान का एक वीडियो सामने आया हैं। इस वीडियो में निक जोनस और प्रियंका एक – दूसरे को किस करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं।
निक जोनस ने अपनी वाइफ का दिया इंट्रोडक्शन
https://www.instagram.com/reel/Ci6UoLZD0Lp/?utm_source=ig_web_copy_link
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल होते इस वीडियो में जोनस ब्रदर्स ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल के स्टेज पर परफॉर्म करने के बाद अपना इंट्रोडक्शन देते हुए दिखाई दें रहे हैं। वहीं इंट्रोडक्शन के लास्ट में निक जोनस अपनी वाइफ प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को स्टेज पर बुलाते हैं। जिस के बाद एक्ट्रेस स्टेज पर आकर सबके सामने ही निक को किस करती हैं। वहीं जोनास ब्रदर्स भी प्रियंका को अपने गले लगा लेते हैं।
हालांकि इस वीडियो में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) एक कलरफुल ड्रेस में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। उन्होंने काला चश्मा लगाए अपने कूल अंदाज में पूरा ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल होस्ट किया। ऐसे में इस वीडियो को एक्ट्रेस के फैंस भी बेहद पसंद कर रहे हैं।
यह भी पढ़िये :
बेटी मालती की Priyanka Chopra ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर, खुशी से झूमें फैंस|
Priyanka Chopra ने यूक्रेन शरणार्थियों सहित बच्चों से की मुलाकात, सोशल मीडिया पर सामने आया वीडियो|