Pundits-Created-Ruckus-At-Amitabh-Bachchan-Jayas-Wedding-Big-Bs-Father-In-Law-Revealed-This

Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन को इंडस्ट्री का बेस्ट कपल कहा जाता है। दोनों की शादी को 51 साल हो चुके हैं और दोनों हर कदम पर एक-दूसरे का साथ निभाते नजर आते हैं। बिग बी जहां भी जाते हैं अपनी पत्नी का जिक्र जरूर करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जया और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की शादी हुई थी उस वक्त पंडित इनकी शादी के सख्त खिलाफ थे। चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं ये अनसुना किस्सा

जल्दबाजी में हुई थी Amitabh Bachchan की शादी

Amitabh Bachchan-Jaya Bachchan
Amitabh Bachchan-Jaya Bachchan

बता दें कि, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) की शादी का फैसला बहुत जल्दबाजी में लिया गया था। दोनों की शादी साल 1973 में हुई थी। जया के पिता ने अमिताभ से उनकी शादी के बारे में इलस्ट्रेटेड वीकली ऑफ में एक लेख लिखा है। जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे पंडित शादी के वक्त विरोध करने लगे थे। फिर बाद में जैसे-तैसे मामला संभला और दोनों की शादी हुई।

Amitabh Bachchan शादी में पंडितों ने मचाया था हंगामा

Amitabh Bachchan-Jaya Bachchan
Amitabh Bachchan-Jaya Bachchan

जया बच्चन के पिता ने अपने लेख में लिखा था कि, हम बंगाली हैं इसलिए जया की मां चाहती थी कि शादी में पंडित बंगाली ही हो, लेकिन पंडित मिल ही नहीं पाया। लेकिन जब बहुत मुश्किल से हमें एक बंगाली पंडित मिला तो वह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया की शादी में हंगामा करने लगा। क्योंकि वह नहीं चाहता था कि कोई बंगाली लड़की किसी दूसरी कास्ट में शादी करे। लेकिन जैसे-तैसे मामला सुलझा और फिर दोनों की शादी हो गई।

इस शर्त की वजह से हुई थी अमिताभ-जया की शादी

Amitabh Bachchan-Jaya Bachchan
Amitabh Bachchan-Jaya Bachchan

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया बच्चन की शादी बहुत ही प्राइवेट रखी गई थी। इसमें सिर्फ उनके परिवार वाले और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। बता दें कि अमिताभ बच्चन और जया ने जंजीर फिल्म में साथ काम किया था जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। इस फिल्म की सफलता का जश्न मनाने के लिए बिग बी जया के साथ विदेश टूर पर जाना चाहते थे, लेकिन पिता हरिवंशराय बच्चन को ये बात रास नहीं आई और उन्होंने अमिताभ के सामने एक शर्त रख दी उन्हें पहले जया से शादी करनी होगी। ऐसे में अमिताभ बच्चन के पास कोई चारा नहीं था और उन्होंने साउथ मुंबई के एक मंदिर में गुपचुप जया बच्चन के साथ सात फेरे लिए और अगले ही दिन विदेश के टूर के लिए निकल गए।

ये भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस संग रंगरलियां मना रहे थे सलमान खान, संगीता बिजलानी ने पकड़ा था रंगे हाथ फिर ऐसे टूट गई थी सगाई

रोहित शर्मा के लिए सिरदर्दी बनता जा रहा है ये फ्लॉप खिलाड़ी, मौका देकर कप्तान ने अपने पैरों पर मारी कुल्हाड़ी