Punjabi-Singer-Diljit-Dosanjh-Is-Married-Also-Father-Of-A-Child-Wife-Lives-Abroad-Revealed-After-Years
punjabi-singer-diljit-dosanjh-is-married-also-father-of-a-child-wife-lives-abroad-revealed-after-years

Diljit Dosanjh: फेमस पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) अपनी आवाज से लाखों फैंस का दिल जीतते हुए नजर आते हैं। सिंगर अपनी सुरीली आवाज से फैंस को झूमने पर मजबूर कर देते हैं। दिलजीत ने ना सिर्फ पंजाबी फिल्में बल्कि हिंदी सिनेमा में भी काम किया है। लेकिन इस बार सिंगर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गए हैं। खबर है कि दिलजीत दोसांझ पहले से शादीशुदा हैं और उनका एक बच्चा भी है जो अपनी मां के साथ विदेश में रहता है। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

शादीशुदा हैं दिलजीत दोसांझ

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ को लेकर खबर उड़ रही है कि वो शादीशुदा हैं और उनका एक बेटा भी है। सिर्फ यही नहीं, बॉलीवु़ड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने एक पुराने इंटरव्यू में दिलजीत के बेटे को लेकर खुलासा भी कर दिया था, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, ‘गुड न्यूज’ में अक्षय कुमार (Akshay Kumar), करीना कपूर (Kareena Kapoor), कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने साथ काम किया था। फिल्म के प्रमोशन के दौरान कियारा ने कहा था कि उन्हें छोड़कर फिल्म की कास्ट में सभी शादीशुदा हैं और सबके बच्चे भी हैं। इससे ये साफ हो गया कि दिलजीत भी शादीशुदा हैं।

पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखते हैं Diljit Dosanjh

बता दें कि, दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में दावा दिया था कि वह अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करते हैं। सिंगर का कहना था कि वह नहीं चाहते कि उनकी वजह से परिवार को किसी वजह से ट्रोल किया जाए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिलजीत दोसांझ की पत्नी और बेटा भारत में नहीं बल्कि यूएस में रहते हैं। हालांकि वह कभी अपनी पत्नी के साथ फोटो शेयर नहीं करते जिसकी वजह से कुछ फैंस इस खबर से काफी हैरान हैं। बताया जाता है कि दिलजीत की पत्नी का नाम संदीप कौर है।

यूजर्स ने किए कमेंट्स

दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के शादीशुदा होने की खबर सामने आती ही यूजर्स ने कमेंट करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, तुमने क्या कहा? शादीशुदा और एक बच्चा? दूसरे ने कमेंट किया, ये बहुत पुरानी खबर है। हम पंजाब में रहने वाले लोग ये जानते हैं, क्योंकि लक 28 गाने के दौरान उनका विवाद हुआ था, जिसके बाद वो बीवी और बच्चे की सुरक्षा के लिए उनके साथ अमेरिका शिफ्ट हो गए थे।

दिलजीत दोसांझ वर्कफ्रंट

दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उन्होंने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में परफॉर्मेंस दी थी। वो कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। उनकी एक पंजाबी फिल्म है, जट एंड जूलियट 3, जिसमें वो फतेह सिंह के रोल में हैं। उनकी दो हिंदी फिल्में भी रिलीज होने वाली हैं। चमकीला 12 अप्रैल 2024 को नेटफ्लिक्स पर आएगी। इसके अलावा वो करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन संग क्रू में भी हैं।

ये भी पढ़ें: पाई-पाई को मोहताज हुई सलमान खान की ये हीरोइन, 100 रुपये के लिए एक्ट्रेस को करना पड़ रहा ऐसा काम

रोहित शर्मा ने प्रैक्टिस में उतारा हार्दिक के कप्तान बनने का गुस्सा, जमकर उड़ाए चौके-छक्के, VIDEO वायरल