Pushpa 2: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 चर्चा में बनी हुई है। फिल्म के प्रीमियर में एक महिला की भीड़ में दम घुटने की वजह से मौत हो गई। जिस वजह से खूब बवाल मचा। लेकिन इसका फिल्म के कलेक्शन पर कोई असर नहीं पड़ा और फैंस ने अपने चहेते स्टार की फिल्म को खूब प्यार दिया। फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ डाले। पुष्पा 2 (Pushpa 2) शानदार कलेक्शन कर ही रही है।
लेकिन इस बीच बीते दिन हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया। एक दिन जेल में बिताने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया। इस बीच चलिए आपको बताते हैं फिल्म अब कैसा कलेक्शन कर रही है।
Pushpa 2 ने छह दिन में पार किया 1000 करोड़ का आंकड़ा
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) जबसे सिनेमाघरों में रिलीज हुई है अपना गर्दा उड़ा रही है। फिल्म ने ना सिर्फ साउथ में बल्कि हिंदी में भी कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े। जबकि फिल्म को चीन में रिलीज नहीं किया गया था। इसके बावजूद इसने केवल छह दिनों में ही 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। इस फिल्म ने यश की केजीएफ और प्रभास की बाहुबली को भी कुछ ही दिनों में पीछे छोड़ दिया।
वहीं नॉन हॉलीडे के बावजूद भी फिल्म की कमाई में कमी नहीं हुई। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन 40 करोड़ से नीचे नहीं आया। फिल्म की पहले दिन की कमाई 164.25 करोड़ रुपये थी जो कि फिल्म का एक दिन का सबसे ज्यादा कलेक्शन है।
Pushpa 2 की कमाई में आई कमी
भले ही पुष्पा 2 (Pushpa 2) ने आरआरआर, बाहुबली और जवान जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है लेकिन स्त्री 2 अभी भी इसके आगे टिकी हुई है। बता दें कि हिंदी में स्त्री 2 ने 597.99 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं पुष्पा 2 ने भी शुरुआत में बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया। लेकिन अब लग रहा है कि अकाल सा पड़ रहा है और फिल्म की कमाई लगातार घटती जा रही है। हाल ही में फिल्म का लेटेस्ट कलेक्शन आया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म अपनी रिलीज के नौवें दिन सिर्फ 36.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
Pushpa 2 दूसरे वीकेंड में मचाएगी धमाल
पुष्पा 2 (Pushpa 2) को रिलीज हुए 9 दिन हो गए हैं। वहीं फिल्म के एक्टर अल्लू अर्जुन भी अलग-अलग मुद्दों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। बीते दिन हैदराबाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि अब वो रिहा हो गए हैं। बता दें कि हैदराबाद में फिल्म के प्रीमियर के दौरान भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी। जिसके बाद अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया था। ऐसे में अब ये देखने वाली बात होगी कि इसका असर फिल्म की कमाई पर दिखेगा। क्या फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी होगी या फिर कलेक्शन में कमी आएगी।
ये भी पढ़ें: तवायफ की बेटी थी राजकपूर की ये बहू, लेकिन सभी ने दिखाई दरियादिली, अंधेरे कमरों से निकाल दी इज्जत