Pushpa The Rise: इन दिनों साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर फिल्म ‘पुष्पा द राइज’ (Pushpa The Rise ) सभी के दिलों दिमाग पर छाया हुआ है। इस फिल्म को दक्षिण भाषाओं के अलावा हिंदी भाषा में भी रिलीज किया गया है। बता दें कि ‘पुष्पा’ को हिंदी वर्जन में भी शानदार रिस्पॉन्स मिला है। लेकिन क्या आप जानते है कि इस फिल्म में हिंदी वॉयस ओवर के पीछे किन बॉलीवुड एक्टर्स की आवाज थी। तो चलिए आपको उन किरदारों से मिलवाते हैं जिन्होंने पुष्पा में अपनी दमदार आवाज दी है।
अल्लू अर्जुन (Allu Arjun)
फिल्म ‘पुष्पा द राइज’ (Film Pushpa ) में लीड रोल में नजर आने वाले साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के किरदार के लिए बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े ने अपनी आवाज दी है।
रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna)
फिल्म पुष्पा (Film Pushpa ) के हिंदी वर्जन के लिए लीड रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के श्रीवल्ली के किरदार के लिए आर्टिस्ट स्मिता रोजेमेयर ने अपनी आवाज दी है।
सुनिल (Sunil)
फिल्म में विलेन मंगलम श्रीनू का किरदार निभाने वाले अभिनेता सुनील के लिए वॉयस ओवर आर्टिस्ट उदय सबनिस ने अपनी दमदार आवाज दी है।
फहाद फासिल (Fahad Faasil)
फिल्म में दूसरे विलेन यानी भैरोसिंह शेखावत का किरदार निभाने वाले फहाद फासिल जोकि मूवी में आईपीएस ऑफिस के रुप में नजर आए है। उनकी आवाज राजेश खट्टर ने दी है।
साहिल वैद्य (Sahil Vaidya)
अल्लू अर्जुन के दोस्त के किरदार में नजर आने वाले तेलुगु फिल्म एक्टर को बॉलीवुड एक्टर साहिल वैद्य ने अपनी आवाज दी है। वो फिल्म शेरशाह में सिद्धार्थ मल्होत्रा के दोस्त के रोल में भी दिखे थे।
मनोज पांडे (Manoj Pandey)
‘पुष्पा द राइज’ में रंगीन जॉली रेड्डी के किरदार में नजर आए अभिनेता धनंजय को बॉलीवुड एक्टर मनोज पांडे ने अपनी आवाज दी है।
राजेश जॉली (Rajesh Jolly)
फिल्म में कोंडा रेड्डी का किरदार निभाने वाले अभिनेता अजय शाह को हिंदी में आवाज राजेश जॉली ने दिया है।
अनुसुइया भारद्वाज (Anusuiya Bharadwaj)
फिल्म के विलेन मंगलम श्रीनु की पत्नी दक्षायनी के किरदार में नजर आई अनुसुइया भारद्वाज के लिए सबीना मौसम ने अपनी दमदार आवाज दी थी।