Pushpa: The Rise Villains

मुंबई: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और एक्प्रेशन क्वीन रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ (Pushpa: The Rise) इन दिनों हर किसी के सर चढ़ा हुआ है। एक तरफ जहां इस फिल्म के गाने ‘Oo Antava Oo’ और ‘सामी सामी’ पर खूब रील्स बनाएं जा रहे है। तो, वहीं इस फिल्म के दमदार डायलॉग्स भी लोगों के दिलों में घर कर गया है। ऐसे में आज हम आपको इस फिल्म के विलेन की रियल लाइफ के बारें में बताने जा रहे है जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

मंगलम श्रीनू/सुनील

Mangalam Srinu Sunil

फिल्म पुष्पा (Pushpa) में मंगलम श्रीनू विलेन के बाप के रुप में दर्शाए गया हैं। जिसका नाम सुनकर सभी स्मगलर्स कांपने लग जाते थे। इसके खिलाफ जाने या बोलने वालों को बड़ी ही बेहरमी से मार दिया जाता था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पुष्पा में खतरनाक विलेन का किरदार निभाने वाले सुनील तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने कमीडियन हैं। सुनील अपने करियर की शुरुआत से ही अपनी कॉमेडी से दर्शकों का मनोरंजन करते चले आ रहे हैं। बता दें कि यह पहली बार है जब उन्होंने कोई निगेटिव रोल किया है।

सनमुख/जक्का रेड्डी

Sanmukh / Jakka Reddy

सनमुख ने फिल्म में जक्का रेड्डी का किरदार निभाया है जोकि जॉली रेड्डी के बड़े भाई हैं। फिल्म में इन्हें दिमाग शांत वाला विलेन के रुप में दर्शाया गया है जो कारोबार का सारा हिसाब-किताब रखते है और समय-समय पर अपने विलेन होने का भी एहसास दर्शकों को करवाते रहते हैं। वहीं अगर सनमुख की असल जिंदगी के बारें में बात करें तो इन्होंने टॉलीवुड इंडस्ट्री में काम किया है। हालांकि इनके बारे में जानने के लिए ज्यादा कुछ पढ़ने और देखने को नहीं मिलता है।

दक्षयानी/अनसुईया भारद्वाज

फिल्म में अनसुईया भारद्वाज ने विलेन श्रीनू की पत्नी दक्ष्यानी का रोल निभाया है। जो अपने कारोबार के लिए काफी सजग रहती हैं। फिल्म में उनका किरदार कुछ इस तरह दर्शाया गया है कि कारोबार से बढ़कर उनके कुछ नहीं है ना ही परिवार और ना ही पति एक बार तो उन्होंने अपने पति शीनू की ब्लेड से गर्दन तक काट दी थी। लेकिन अगर इनकी रियल लाइफ की बात करें तो इन्होंने तेलुगु में कई टीवी शोज और फंक्शन्स होस्ट कर पॉप्यूलैरिटी हालिस की है। तेलुगु टीवी की यह फेमस एंकर हैं। फिलहाल यह नागार्जुन के साथ अपनी अलगी फिल्म पर काम कर रही हैं।

अजय घोष/कोंडा रेड्डी

फिल्म पुष्पा में कोंडा रेड्डी का रोल अदा करने वाले अजय घोष को मूवी में सबसे खतरनाक विलेन के रुप में दिखाया गया है। इनके लिए फिल्म में अपनी जान से बढ़कर विलेन से बदला लेना जरुरी होता है। इसी वजह से वह बदला लेते-लेते अपना एक हाथ ही गंवा बैठते हैं। लेकिन अगर इनकी असल जिंदगी के बारें में बात करें तो इन्होंने 2004 में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। जिसके बाद तक मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में इन्होंने काफी अच्छी फिल्मों में काम कर काफी नाम कमाया उसके बाद इन्होंने भोजपुरी सिनेमा में भी अपनी किस्मत आजमाई।

धनंजय/जॉली रेड्डी

फिल्म के उम्मदा खलनायकों में एक विलेन जॉली रेड्डी भी हैं जो एक नंबर का अय्याश और लड़कीबाज दिखाया गया है। उन्हें शराब और शबाब का बहुत कर्रा शौक है। बता दें कि फिल्म में जॉली का किरदार एक्टर धनंजय ने निभाया है। जो अपनी असल जिंदगी में फिल्मों के साथ-साथ थिएटर भी करते हैं। इन्होंने साल 2013 में ‘डायरेक्टर्स स्पेशल’ से डेब्यू किया था और उम्दा परफॉर्मेंस के लिए SIIMA अवॉर्ड से नवाजा गया था।