Questions-Raised-On-Sara-Ali-Khans-Surname-The-Actress-Gave-A-Befitting-Reply-Regarding-Hindu-Muslim-Said-I-Will-Never-Apologize

Sara Ali Khan: सारा अली खान (Sara Ali Khan) बॉलीवुड के नवाब यानी सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और एक्ट्रेस अमृता सिंह (Amrita Singh) की बेटी हैं। सारा उन स्टारकिड्स में से एक हैं जो अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस जल्द रिलीज होने वाली फिल्म ऐ वतन मेरे वतन को लेकर सुर्खियों में बनी हुईं हैं। सोशल मीडिया पर सारा काफी एक्टिव रहती हैं और अपने सरनेम, मंदिर और मस्जिद जाने को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर आ जाती हैं। हाल ही में उन्होंने उन सवालों पर चुप्पी तोड़ी और हिंदू – मुस्लिम को लेकर बड़ी बात कही है।

मेरा जन्म सेक्युलर परिवार में हुआ – Sara Ali Khan

https://www.instagram.com/p/C4sHjHdND89/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने ट्रोल्स को जवाब देते हुए कहा, “मेरा जन्म एक संप्रभु, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य में एक सेक्युलर परिवार में हुआ था। मुझे बिना मतलब की बात पर बोलना पसंद नहीं है। जो गलत है उसके खिलाफ खड़े होनो का जज्बा मेरे अंदर है। सिर्फ मेरे साथ ही नहीं, बल्कि मेरे आस-पास भी किसी के साथ गलत होगा तो मैं उसके साथ खड़ी हो जाऊंगी।” इसके साथ ही सारा ने कहा कि लोगों को उनका काम पसंद आ रहा है। अगर नहीं आता तो उन्हें परेशानी होती। बाकी उन्हें फर्क नहीं पड़ता।

कभी मांफी नहीं मांगूंगी – Sara Ali Khan

https://www.instagram.com/p/C4ftG1IoM4D/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने सरनेम और फैमिली ट्री पर सवाल करने पर कहा – “मेरी धार्मिक मान्यताएं, मेरी फूड चॉइस, कैसे में एयरपोर्ट पर जाती हूं, ये सब मेरा फैसला है।। इसके लिए मैं कभी भी किसी से माफी नहीं मांगूंगी।” सारा को अक्सर धार्मिक स्थलों पर देखा जाता है। वो अपनी धार्मिक यात्रा की झलक फैंस के साथ शेयर करती हैं। मंदिर हो या मस्जिद, सारा की सबमें आस्था है। अब सारा ने क्लियर कर दिया है कि ये उनकी चॉइस है। इस पर किसी को सवाल उठाने का हक नहीं है।

T20 वर्ल्ड कप से पहले इस खूंखार खिलाड़ी ने संन्यास से लिया यू-टर्न, 4 महीने पहले क्रिकेट को कहा था अलविदा

सारा अली खान वर्कफ्रंट

https://www.instagram.com/reel/C4FRzUzSkIr/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

सारा अली खान (Sara Ali Khan) के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म मर्डर मुबारक में देखा गया था। इसके साथ ही अब वो जल्द ही ऐ वतन मेरे वतन में नजर आएंगी। वह जल्द ही आदित्य रॉय कपूर के साथ फिल्म मेट्रो इन दिनों में नजर आएंगी। अनुराग बसु द्वारा निर्देशित यह फिल्म इसी साल पर्दे पर रिलीज होगी। इसके अलावा बीते रोज सारा अली खान को लैक्मे फैशन वीक में रैंप वॉक करते देखा गया था। इस दौरान उनका बर्न मार्क्स भी दिखा था। उनकी फोटोज देखकर लोगों ने उनकी हिम्मत की तारीफ की थी।

ये भी पढ़ें: ‘गेंदबाजी भी करूंगा और 14 मैच भी जीतऊंगा..’ IPL 2024 के पहले मैच से हार्दिक पांड्या से दिया बड़बोला बयान