&Quot;बॉलीवुड महिलाओं को किसी सामान की तरह पेश करता है&Quot;, Radhika Apte ने किया बॉलीवुड पर बड़ा खुलासा
"बॉलीवुड महिलाओं को किसी सामान की तरह पेश करता है", Radhika Apte ने किया बॉलीवुड पर बड़ा खुलासा

बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका आप्टे (Radhika Apte) बोल्डनेस और बेबाकी भरे अंदाज के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों के साथ कई वेब सीरीज में अपने अभिनय से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। हालांकि फिल्म ‘बदलापुर’ और ‘हंटर’ में राधिका ने सेक्स कॉमेडी रोल प्ले किए थे। जिसकी वजह से उन्हें इस तरह के रोल ही ऑफर होने लगे। इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने खुद अपने इंटरव्यू में किया है।

Radhika Apte ‘बदलापुर’ से हुई फेमस

&Quot;बॉलीवुड महिलाओं को किसी सामान की तरह पेश करता है&Quot;, Radhika Apte ने किया बॉलीवुड पर बड़ा खुलासा
“बॉलीवुड महिलाओं को किसी सामान की तरह पेश करता है”, Radhika Apte ने किया बॉलीवुड पर बड़ा खुलासा

दरअसल हाल ही में राधिका (Radhika Apte) ने अपने इंटरव्यू में खुलासा किया कि, साल 2015 में ‘बदलापुर’ करने के बाद उन्हें इस तरह के सेक्स कॉमेडी के रोल्स ही ऑफर होने लगे थे। बता दें कि इस फिल्म में राधिका ने एक्टर विनय पाठक की पत्नी का रोल निभाया था। उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। जिसके बाद राधिका रातों – रात इंडस्ट्री में मशहूर हो गई थी। हालांकि इसके बाद राधिका के किरदार की पॉपुलैरिटी देखकर उन्हें इस तरह के सेक्स कॉमेडी रोल ही मिलने लगे।

राधिका ने इन भूमिकाओं को ठुकराया

&Quot;बॉलीवुड महिलाओं को किसी सामान की तरह पेश करता है&Quot;, Radhika Apte ने किया बॉलीवुड पर बड़ा खुलासा
“बॉलीवुड महिलाओं को किसी सामान की तरह पेश करता है”, Radhika Apte ने किया बॉलीवुड पर बड़ा खुलासा

बता दें कि फिल्म की सफलता के बाद जब राधिका (Radhika Apte) को सेक्स कॉमेडी रोल मिलने लगे तो उन्होंने इन सभी ऑफर्स को ठुकरा दिया था। अपने इस फैसले के बारे में एक्ट्रेस ने बात करते हुए बताया कि,

“उन्हें सेक्स कॉमेडी जॉनर से कोई समस्या नहीं है लेकिन इस जॉनर में महिलाओं को किसी सामान की तरह दर्शकों के आगे पेश किया जाता है। इसलिए उन्हें भारतीय सिनेमा की सेक्स कॉमेडी पसंद नहीं है।”

राधिका ने अपने इंटरव्यू में किया खुलासा

&Quot;बॉलीवुड महिलाओं को किसी सामान की तरह पेश करता है&Quot;, Radhika Apte ने किया बॉलीवुड पर बड़ा खुलासा
“बॉलीवुड महिलाओं को किसी सामान की तरह पेश करता है”, Radhika Apte ने किया बॉलीवुड पर बड़ा खुलासा

राधिका (Radhika Apte) ने बॉलीवुड हंगामा को दिए अपने इंटरव्यू में अपने रोल के बारे में बात करते हुए आगे बताया कि,

“मुझे लगता है कि बदलापुर के बाद मुझे कुछ सेक्स कॉमेडी की पेशकश की गई थी मुझे सेक्स कॉमेडी से कोई दिक्कत नहीं है। हंटर फिल्म भी एक सेक्स कॉमेडी ही थी लेकिन, बॉलीवुड में हमारे पास जिस तरह की सेक्स कॉमेडी फिल्में रही हैं वो महिलाओं के लिए अपमानजनक रही हैं।”

राधिका ने बॉलीवुड से हटाया पर्दा

&Quot;बॉलीवुड महिलाओं को किसी सामान की तरह पेश करता है&Quot;, Radhika Apte ने किया बॉलीवुड पर बड़ा खुलासा
“बॉलीवुड महिलाओं को किसी सामान की तरह पेश करता है”, Radhika Apte ने किया बॉलीवुड पर बड़ा खुलासा

राधिका (Radhika Apte) ने आगे कहा,

“देखा जाए तो बॉलीवुड सेक्स कॉमेडी के नाम पर महिलाओं को सामान की तरह बेचता हैं और मुझे ऐसी कॉमेडी पसंद नहीं है। इसलिए, मैं ऐसा नहीं करती हूं।”

राधिका (Radhika Apte) ने इस विषय पर बात करते हुए आगे बताया कि, जब भी कोई उनके आगे इस तरह की स्क्रिप्ट पढ़ता है, तो उन्हें पता होता है कि फिल्म किस जॉनर पर हैं। राधिका (Radhika Apte) के कहने के अनुसार उन्हें अब मालूम होता है कि फिल्म की कहानी क्या है और किस तरह के चुटकले बनाए जाते है।

 

यह भी पढ़िये :

Radhika Apte ने किए हैरान कर देने वाले खुलासे, ये करने के लिए डाला गया था उनपर दवाब|

सीक्रेट शादी से लेकर प्राइवेट वीडियो तक राधिका आप्टे से जुड़े हैं विवाद, इस मजबूरी में की थी अंग्रेज से शादी|