Radhika-Merchant-Is-Not-Happy-After-Marrying-Anant-Ambani-Even-After-Becoming-The-Daughter-In-Law-Of-A-Billionaire-She-Is-Shedding-Tears-Day-And-Night

Radhika Merchant: इस समय चारों ओर गणेश उत्सव की धूम मची हुई है। हर जगह बप्पा का वेलकम धूम-धाम से किया जा रहा है। क्या आम क्या खास हर कोई बप्पा को अपने घर लेकर आ रहा है। बॉलीवुड सितारे भी जोर-शोर से बप्पा का स्वागत कर रहे हैं। देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के घर भी हर बार की तरह इस बार भी बप्पा का धूमधाम से आगमन हुआ है। छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी के बाद उनकी नई बहू राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) मर्चेंट का एंटीलिया हाउस में ये पहला फंक्शन है। इस मौके पर राधिका अपनी सास नीता के साथ मीडिया के सामने आईं तो उन्हें देखकर हर कोई हैरान रह गया।

Radhika Merchant-अनंत अंबानी का पहला गणेश उत्सव

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood) 

हर साल की तरह इस साल भी अंबानी परिवार गणेश चतुर्थी धूमधाम से मना रहा है। बीती शाम को अंबानी परिवार ने गणपति बप्पा का भव्य स्वागत किया। इस दौरान पूरा अंबानी परिवार साथ नजर आया। इस खास आयोजन पर एंटीलिया को दुल्हन की तरह सजाया गया था। इस बार का सेलिब्रेश थोड़ा खास था, क्योंकि यह राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) और अनंत अंबानी की शादी के बाद पहला गणेश उत्सव है। गणपति बप्पा को अपने घर लाकर पूरा अंबानी परिवार हाथों में आरती की थाल सजाकर गणेश की आरती में लीन नजर आया।

गणेश उत्सव में मायूस नजर आई Radhika Merchant

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood) 

गणेश उत्सव के मौके पर पूरे अंबानी परिवार ने पारंपरिक परिधान पहन रखे थे। नीता अंबानी के लुक की बात करें तो उन्होंने नीले रंग की हैवी साड़ी पहनी थी। इसके साथ उन्होंने गले और कानों में हैवी ज्वेलरी पहनी थी। हाथों में काफी खूबसूरत से कड़े थे। माथे पर लगी बिंदी उनके लुक पर चार चांद लगा रही थी। वहीं अंबानी परिवार की छोटी और नई नवेली बहू राधिका मर्चेंट भी मल्टी कलर की साड़ी में नजर आई। राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) को देखकर ऐसा लग रहा था कि वह काफी उदास हैं और जबरदस्ती का मुस्कुराने की कोशिश कर रही हैं। इस दौरान राधिका को बार-बार अपने पेट पर हाथ लगाते हुए भी देखा गया जिसे देखकर लोग कह रहे हैं कि जल्द ही अंबानी परिवार के घर नन्हा मेहमान आने वाला है।

क्यों बांग्लादेश के खिलाफ केएल राहुल नहीं, बल्कि सरफराज को मिलना चाहिए चांस, जानिए ये 3 वजह

बदली हुई नजर आई Radhika Merchant

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood) 

इस वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स का कहना है कि अंबानी परिवार की छोटी बहु राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) काली पड़ गई है। नीता अंबानी के हाथों का रंग इतना गोरा है जबकि राधिका का नहीं। एक अन्य ने लिखा – शादी के बाद इसके चेहरे का नूर गायब हो गया है। ऐसा लग रहा है जबरदस्ती स्माइल कर खुश होने का दिखावा कर रही है। बता दें कि अनंत और राधिका की शादी 12 जुलाई 2024 को धूमधाम से हुई थी। इस शादी में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के तमाम सितारे शामिल हुए थे।

ये भी पढ़ें: विजय वर्मा को नहीं मिलेगा बाप बनने का सुख, बच्चा पैदा नहीं करेंगी तमन्ना भाटिया, बोलीं – ‘मैं मां बनना नहीं चाहती…’