Raghav-Taddha-Parineeti-Chopra-Took-Seven-Rounds-In-Udaipurs-Royal-The-Leela-Palace

Parineeti Chopra: 24 सितंबर का दिन बॉलीवुड (Bollywood) फैंस के लिए बेहद खास रहा। आप नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) शादी के बंधन में बंधे। दोनों की शादी उदयपुर के द लीला पैलेस (The Leela Palace) में हुई। परिवार, रिश्तेदार और मेहमानों की मौजूदगी में कपल ने सात फेरे लिए और सात जन्मों के बंधन में बंध गए। लेकिन कपल ने इस शाही पैलेस को ही अपनी शादी के लिए क्यों चुना आइये आपको बताते हैं।

Parineeti Chopra ने दा लीला पैलेस में लिए सात फेरे

Parineeti Chopra
Parineeti Chopra

आप नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की शादी उदयपुर के ‘द लीला पैलेस’ (The Leela Palace) में हुई। यह पैलेस शहर से लगभग 8 किलोमीटर दूर अरावली पर्वत के पास है। 4 एकड़ क्षेत्र में फैला यह होटल सफेद पत्थरों से बना है, जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाता है।राघव और परिणीति का अपनी शादी के लिए उदयपुर के ‘द लीला पैलेस’ (The Leela Palace) को ही चुनने का कारण है इस जगह का प्रकृति की गोद में होना। ये होटल हर तरफ से पिछोला झील और अरावली के पहाड़ो से घिरा हुआ है। शाम ढलने के बाद यहां का नजारा और भी खूबसूरत दिखाई देता है। इस पैलेस में 2 गार्डन, इनडोर स्विमिंग पूल, 72 कमरें, 2 बड़े रेस्तरां, 8 भव्य सुइट्स,मिनी जू,ऑर्गेनिक गार्डन जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इन सभी में शाही झलक देखने को मिलती है। इस पैलेस में मेहमानों का स्वागत मेवाड़ी अंदाज में किया जाता है।

पैलेस की खासियत

The Leela Palace
The Leela Palace

‘द लीला पैलेस’ (The Leela Palace) होटल में एक दिन रुकने का शुरुआती किराया वैसे तो 30 हजार के आसपास है, लेकिन अगर आप महाराजा सुइट में रुकते हैं तो वहां का एक रात का किराया 8 से 9 लाख के आसपास है। इस होटल में हर तरह की सुविधाएं मौजूद हैं। महाराजा सुइट में एक लिविंग रूम है। साथ ही एक मास्टर बेडरूम, डाइनिंग एरिया और अलग से वॉक इन वॉर्डरोब भी है। साथ ही इसमें किंग साइज बाथटब के साथ एक मसाज पार्लर और लेकसाइड व्यू वाला पूल भी है। इसके साथ ग्रैंड हेरिटेज व्यू बालकनी रूम भी जुड़ा हुआ है। इस पैलेस में एक बैंकेट हॉल भी है, जहां करीबन 200 लोग आसानी से पार्टी कर सकते हैं। इसके अलावा आउटडोर में 100 लोग भी रह सकते हैं।

द लीला पैलेस नहीं है महल से कम

The Leela Palace
The Leela Palace

‘द लीला पैलेस’ (The Leela Palace) पैलेस में आपको हर एक वैरायटी का खाना मिल जाएगा। यहां अलग-अलग तरीके का खाना हर रोज सर्व किया जाता है। परिणीति और राघव की शादी में भी कई तरह के शाही व्यंजन परोसे गए थे। वहीं होटल के डिजाइन की बात करें तो यह किसी महल से कम नहीं लगता है। इस होटल में राघव और परिणीति की शादी काफी शाही तरीके से की गई थी।

होटल को मिले हैं कई अवॉर्ड्स

The Leela Palace
The Leela Palace

बता दें कि उदयपुर के द लीला पैलेस ‘द लीला पैलेस’ (The Leela Palace) को कई अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं। न्यूयार्क की फेमस ट्रेवल मैग्जीन ट्रेवल लेजर ने साल 2019 में इस होटल एंड रिजॉर्ट्स अवार्ड्स से सम्मानित किया था। इस होटल में हर तरह की सुविधा मौजूद है। अगर आप भी शाही अंदाज में शादी करना चाहते हैं तो ये पैलेस आपके लिए भी बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

ये भी पढ़ें: बिग बॉस के घर में ग्लैमर का तड़का लगा चुकी हैं ये 5 विदेशी हसीनाएं, एक बॉलीवुड में कर रही हैं राज, तो दूसरी बन चुकी हैं नंबर 1 आइटम गर्ल

ये भी पढ़ें: कप्तान ने जानबूझकर कराया RUN-OUT, तो शतक से चूके रहमानुल्लाह गुरबाज ने मैदान पर ही मचा दी तोड़फोड़, VIDEO वायरल