Rahul-Roy-The-Career-Of-Shahrukh-Salman-Aamir-Was-About-To-Sink-Because-Of-This-Actor

Rahul Roy: बॉलीवुड में कई बार ऐसी फिल्में आती है जो बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाती हैं। जिन्हें देखकर फैंस खूब एंटरटेन होते हैं। वहीं कुछ फिल्में ऐसी भी होती हैं जो दर्शकों के दिलों-दिमाग पर छा जाती हैं और लोग उन्हें कभी नहीं भूल पाते हैं। साल 1990 में ऐसी ही एक फिल्म आई थी आशिकी। जिसने दर्शकों के दिल पर ऐसा असर डाला कि आज भी वह फिल्म और उसका संगीत लोगों के जेहन में बसा हुआ है। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और इसने रातोंरात फिल्म इंडस्ट्री को दो उभरते हुए सितारे राहुल रॉय (Rahul Roy) और अनु अग्रवाल दिए, दोनों ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों को अपना मुरीद बना लिया।

एक्टर के पास लग गई थी फिल्मों की लाइन

Rahul Roy
Rahul Roy

आशिकी फिल्म की सफलता के बाद राहुल रॉय (Rahul Roy) हर किसी की पहली पसंद बन गए। वह रातोंरात सुपरस्टार बन गए थे। लड़कियां उनकी दीवानी हो गई थी। 90 के दशक में शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान का दौर हुआ करता था, लेकिन राहुल ने एक ही फिल्म से इनकी पॉपलैरिटी को कम कर दिया था। आशिकी के बाद उनके पास डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स की लाइन लग गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक महज 11 दिनों में राहुल ने 47 फिल्में साइन की थीं।

ऐसे फ्लॉप हुआ एक्टर का करियर

Rahul Roy
Rahul Roy

इस दौरान राहुल रॉय (Rahul Roy) जिन फिल्मों में काम किया उनमें गज़ब तमाशा, सपने साजन के, फिर तेरी कहानी याद आई, गेम, गुमराह, मझदार और नसीब शामिल हैं। हालांकि उनकी शोहरत ज्यादा लंबी नहीं टिक पाई। उनकी कोई भी फिल्म आशिकी की तरह सफलता हासिल नहीं कर पाई। एक के बाद एक फ्लॉप फिल्में देने की वजह से वह धीरे-धीरे बॉलीवुड से गायब हो गए। साल 2006 में उन्होंने रियलिटी शो बिग बॉस से वापसी की और विनर भी बने। लेकिन इसके बाद भी उन्हें फिल्मों में एंट्री नहीं मिली।

शुभमन गिल ने शतक जड़ बनाया नया कीर्तिमान, टेस्ट क्रिकेट में पहली बार किया यह काम

एक्टर ने आर्थिक तंगी का किया सामना

Rahul Roy
Rahul Roy

बता दें कि साल 2020 तक राहुल रॉय (Rahul Roy) बॉलीवुड में वापसी की कोशिश करते रहे लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हो गया था। जिसके बाद कई हफ्तों तक उनका इलाज चला। राहुल ने ठीक होने के बाद एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पास इलाज करवाने के पैसे नहीं थे और तब सलमान खान ने मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया था। राहुल अब मुंबई में रह रहे हैं और बड़े पर्दे पर अपनी वापसी का इंतजार कर रहे हैं।

ये भी पढे़ं: जब जया बच्चन ने भरी महफिल ऐश्वर्या राय के लिए कही थी ये बात, सुनकर फफक-फफक कर रोने लगी थी एक्ट्रेस

"