तारक मेहता

भारतीय टेलीविजन दुनिया का सबसे मशहूर कामेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले 13 साल से लोगों को हंसाता आ रहा है. शायद ही कोई ऐसा घर हो जिस घर में यह कामेडी शो नहीं देखा जाता हो. लेकिन इस बीच तारक मेहता शो को लेकर एक ऐसी खबर सामने आ रही है. जो, इस शो के फैंस को निराश कर सकती है. खबर यह है कि टप्पू जल्द ही शो को छोड़ने वाले हैं.

शो छोड़ने वाले हैं राज अनादकत

Taarak-Mehta-Ka-Ooltah-Chashmah
ऐसी खबरें सामने आई है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टप्पू का किरदार निभाने वाले चर्चित एक्टर और एक्टर राज अनादकत के शो छोड़ने वाले हैं. बता दें कि शो में टप्पू का किरादर दर्शकों को खूब भाता है. यहीं नहीं, शो में टप्पू यानी राज अनादकत को सभी बच्चों के लीडर के तौर पर दिखाया जाता है. ऐसे में टीम से लीडर के शो छोड़ने से शो पर बड़ा असर पड़ सकता है.

शो के साथ रहा है खट्टा मिठा सफर

तारक मेहता
दरअसल कोईमोई की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में राज को किरदार निभाने वाले राज अनादकत का शो के साथ कुछ खास रिश्ता नहीं रहा है. शो के साथ उनका अब तक खट्टा-मिठा सफर रहा है. टीम ने कई बार उनके किरदार के बदलाव को लेकर करने की कोशीश की है. लेकिन अभी तक बात नहीं बन सकी है. हालांकि अब वह खुद इस शो के साथ काम नहीं करना चाहते हैं और ना ही शो उनके साथ.

प्रोड्यूसर असित मोदी ने साधी चुप्पी

Taarak-Mehta-Ka-Ooltah-Chashmah
वहीं, जब यह बात शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी से पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से साफ इंकार कर दिया. असित मोदी ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. वहीं, राज अनादकत यानी टप्पू ने भी इस सवाल पर अभी तक कोई प्रतीक्रिया नहीं दी है. वैसे आने वाले कुछ दिनों में यह तो साफ ही हो जाएगा कि वह शो में रहेंगे या फिर शो को अलविदा कहेंगे.