राज कुंद्रा ने शर्लिन चोपड़ा पर ठोका 50 करोड़ का जुर्माना, एक्ट्रेस ने लगाया था यौन शोषण का आरोप

उद्योगपति और बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाया है. बता दें कि इससे पहले राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के वकील ने शर्लिन चोपड़ा को मानहानि की चेतावनी दी थी. दरअसल मामला उस वक्त का है जब राज कुंद्रा पोर्न फिल्म बनाने के मामले में गिरफ्तार किए गए थे. उस वक्त शर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के ऊपर धोखाधड़ी और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था. अब राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने शर्लिन चोपड़ा के खिलाफ झूठी बयानबाजी और मानहानि का केस दर्ज करवाया है.

शर्लिन चोपड़ा पर 50 करोड़ का मानहानि

राज कुंद्रा ने शर्लिन चोपड़ा पर ठोका 50 करोड़ का जुर्माना, एक्ट्रेस ने लगाया था यौन शोषण का आरोप

राज कुंद्रा की ओर से की गई मानहानि में यह दावा किया गया है कि शिल्पा शेट्टी जेएल स्ट्रीम ऐप के किसी भी कामकाज में शामिल नहीं है. बयान में यह भी कहा गया है कि शर्लिन चोपड़ा ने जानबूझकर मीडिया में अपना ध्यान खींचने के लिए ऐसा बयान दिया. इसके साथ ही यह भी कहा गया कि ‘शर्लिन चोपड़ा ने भारतीय दंड संहिता, 1860 की धारा 499, 550, 389 और 195 (ए) के तहत अपराध किए हैं. इसलिए राज कुंद्रा और शिल्पा ने शर्लिन चोपड़ा के खिलाफ 50 करोड़ रुपये की मानहानी का केस किया है.

शर्लिन चोपड़ा ने राज पर लगाए थे संगीन आरोप

राज कुंद्रा ने शर्लिन चोपड़ा पर ठोका 50 करोड़ का जुर्माना, एक्ट्रेस ने लगाया था यौन शोषण का आरोप

बता दें कि पीछले दिनों शर्लिन ने राज कुंद्रा के खिलाफ पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज करवाई थी. शर्लिन ने राज कुंद्रा के खिलाफ शिकायत में कहा था कि वह राज कुंद्रा की जेएल स्ट्रीम कंपनी के लिए काम किया था, लेकिन उन्हें उनके काम का पैसा नहीं दिया गया. इसके साथ ही शर्लिन ने राज कुंद्रा पर लड़कियों के जिस्म की नुमाइश करवाने और काम के बाद पैसे नहीं देने का आरोप लगाया था. इसके साथ ही शर्लिन ने एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह अब डर-डर के नहीं जीना चाहती है. शर्लिन ने राज कुंद्रा पर शोषण और अंडरवर्ल्ड से धमकी दिलवाने जैसे संगीन आरोप भी लगाए थे.

राज कुंद्रा पर लगाया था यौन शोषण का आरोप

बता दें कि शर्लिन चोपड़ा ने एक बार राज कुंद्रा के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की बात कही थी. जिसपर राज कुंद्रा के वकिल ने शर्लिन को कानून के दायरे में रहकर काम करने की सलाह दी थी. शर्लिन ने इससे पहले अप्रैल 2021 में राज कुंद्रा के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया था. शर्लिन ने राज कुंद्रा पर आरोप लगाते हुए कहा था कि एक दिन बिना बताए राज उनके घर आते है और उनके साथ गलत काम करने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि राज ने उन्हें जबर्दस्ती किस भी किया. शर्लिन ने बताया कि उस समय भी उन्होंने राज के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करवाई थी.

पोर्न फिल्म बनाने के आरोप में हुए थे गिरफ्तार

राज कुंद्रा ने शर्लिन चोपड़ा पर ठोका 50 करोड़ का जुर्माना, एक्ट्रेस ने लगाया था यौन शोषण का आरोप
आपको बता दें कि मुंबई क्राइम ब्रांच ने 19 जुलाई को पोर्न फिल्म बनाने के आरोप में राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया था. क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा को गिरफ्तार करने के बाद उसके खिलाफ 1500 पन्नों की चार्जशीट दायर की थी. इस दौरान करीब दो महीने तक राज कुंद्रा को जेल में रहना पड़ा. फिलहाल इस समय अदालत के आदेश के बाद राज कुंद्रा जमानत पर बाहर हैं.