Raj Nidimoru vs Samantha Net Worth: साउथ इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु और मशहूर फिल्म डायरेक्टर राज निदिमोरू की हुई अचानक शादी ने पूरे फिल्म इंडस्ट्री को चौंका दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने बेहद प्राइवेट सेरेमनी में शादी कर ली है, जबकि सामंथा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अचानक शादी की तस्वीरें शेयर कर इस खबर को आधिकारिक बना दिया है। अब इस सरप्राइस वेडिंग के बीच फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर दोनों में से ज्यादा अमीर (Raj Nidimoru vs Samantha Net Worth) कौन है?
समांथा रुथ प्रभु नेट वर्थ

साउथ सिनेमा की आइकॉनिक स्टार समांथा रुथ प्रभु की लोकप्रियता किसी से छुपी नहीं है। उन्होंने ‘शकुंतलम’, ‘यशोदा’, ‘फैमिली मैन 2’ जैसी हिट फिल्मों और वेब सीरीज़ में काम किया है। वह देश की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेसों में से एक बन चुकी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति (Raj Nidimoru vs Samantha Net Worth) ₹101–110 करोड़ के बीच आंकी जाती है।
फिल्मों के अलावा वे ब्रांड एंडोर्समेंट, फिटनेस और स्किनकेयर ब्रांड्स, सोशल मीडिया प्रमोशन और बिज़नेस इन्वेस्टमेंट से भी मोटी कमाई करती हैं। सामंथा का रियल-एस्टेट पोर्टफोलियो भी मजबूत माना जाता है, जिसमें हैदराबाद और मुंबई के हाई-वैल्यू प्रॉपर्टीज शामिल हैं। उनकी प्रति फिल्म फीस भी 3–5 करोड़ रुपये तक बताई जाती है।
यह भी पढ़ें: कौन हैं राज निदिमोरु? जिससे सामंथा रुथ प्रभु ने की दूसरी शादी, कैसे मिले थे दोनों? जानिए सबकुछ
राज निदिमोरू नेट वर्थ
वहीं राज निदिमोरू की बात करें, तो वह एक फेमस डायरेक्टर और राइटर है। उन्होंने ‘द फैमिली मैन’, ‘स्त्री’, ‘गो गोवा गॉन’, ‘फर्जी’ और कई अन्य सफल फिल्मों व वेब सीरीज़ से खुद को बॉलीवुड और OTT की दुनिया का बड़ा नाम बना लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज की कुल संपत्ति (Raj Nidimoru vs Samantha Net Worth) ₹83–89 करोड़ के बीच आंकी जाती है।
उनकी कमाई का मुख्य स्रोत निर्देशन, स्क्रिप्ट राइटिंग, फिल्म प्रोडक्शन और OTT डील्स हैं। वे बैक-एंड प्रॉफिट शेयरिंग मॉडल पर भी काम करते हैं, जिससे उनकी कमाई लगातार बढ़ रही है। मजबूत प्रोजेक्ट लाइन-अप और ग्लोबल OTT कोलैबोरेशन उन्हें इंडस्ट्री के सबसे प्रभावशाली कंटेंट-क्रिएटर्स में शामिल करते हैं।
दोनों में कौन है ज्यादा अमीर
समांथा और राज की संपत्ति (Raj Nidimoru vs Samantha Net Worth) की सीधी तुलना में समांथा रुथ प्रभु की नेट वर्थ, राज निदिमोरू से थोड़ी ज्यादा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जहां समांथा लगभग रु 101-110 करोड़ की संपत्ति रखती है, वहीं राज की नेटवर्थ 83-84 करोड़ के बीच बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर संग अफेयर की खबरों पर मृणाल ठाकुर ने दिया बड़ा बयान, बोलीं – मुझे पसंद है……
