Rajesh-Khanna-The-Actress-Whom-He-Loved-Madly-Took-His-Wedding-Procession-In-Front-Of-Her-House-You-Will-Not-Be-Able-To-Believe-After-Knowing-The-Reason

Rajesh Khanna: राजेश खन्ना को बॉलीवुड का सुपरस्टार कहा जाता था। एक्टर का नाम कई अदाकाराओं के साथ जुड़ा था। डिंपल कपाड़िया से शादी के अलावा टीना मुनीम और अंजू महेंद्रू के साथ इनके अफेयर के खूब चर्चे रहे थे। स्क्रीन मैग्जीन में 1987 में पब्लिश एक आर्टिकल के अनुसार, अंजू महेंद्रू के साथ रिश्ता तोड़ने और डिंपल से दोबारा शादी करने के बाद लगभग दो दशकों तक बात नहीं की थी। मगर जब राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) एक्ट्रेस संग रिश्ते में थे तो उनके पहनावे पर जरूर नजर रखते थे। कई बार उनसे गुस्सा भी हो जाते थे।

Rajesh Khanna ने 17 साल नहीं की थी एक्ट्रेस से बात

Anju Mahendru-Rajesh Khanna
Anju Mahendru-Rajesh Khanna

अंजू महेंद्रू ने इंटरव्यू में बताया था, जब हमने लगभग 17 साल बाद पहली बार एक-दूसरे से बात की, तो मैं मानती हूं कि हम दोनों को थोड़ा अजीब लगा। मैं उन्हें पहले की तरह जतिन नहीं बुलाती थी और न वह मुझे निक्की कहते। मैं उन्हें काका भी नहीं कहती थी। यह बहुत फिल्मी होता था। अंजू एकमात्र ऐसी महिला थीं, जो राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के स्टारडम के आगे कभी झुकी नहीं। उन्होंने कहा था, ‘मैं आलोचना करती थी क्योंकि मैं ऐसी ही हूं। अगर वह बुरे थे, तो मैं वही कहती थी। उनको खुश रखने के लिए मुझे उनकी तारीफ क्यों करनी चाहिए? उनके अहंकार को बढ़ावा देने के लिए बहुत सारे लोग मौजूद थे।’

अंजू को बंगले पर न देख दुखी हो जाते थे Rajesh Khanna

Anju Mahendru-Rajesh Khanna
Anju Mahendru-Rajesh Khanna

राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने कहा था, मुझे तारीफ नहीं चाहिए थी। मैं तो बस मंजूरी का इंतजार कर रहा था। लेकिन वह हमेशा बेरहमी से आलोचना करती रहती थी। वह हमेशा अंजू का साथ चाहते थे। ये भी दावा किया गया था कि अंजू अगर राजेश खन्ना के द्वारा तोहफे में दिए गए बंगले में नहीं होती थी तो वह दुखी हो जाते थे। आर्टिकल में ये भी बताया गया था कि राजेश खन्ना अपनी बारात अंजू महेंद्रू के घर के सामने से लेकर गए थे। इसके बावजूद अंजू थिएटर मालिकों को फोन करके पूछती थीं कि राजेश खन्ना की फिल्में कैसा परफॉर्म कर रही हैं।

अंजू महेंद्रू ने खोली थी Rajesh Khanna की पोल

Anju Mahendru-Rajesh Khanna
Anju Mahendru-Rajesh Khanna

अंजू महेंद्रू ने राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की याद में एक फोटो शेयर की थी। जिसमें एक्ट्रेस ने राजेश खन्ना के बारे में बताया था, कहने को तो वह रूढ़िवादी इंसान हैं। लेकिन किसी मॉर्डन लड़की को देखते ही वह उसकी तरफ खिंचे चले जाते हैं। एक्ट्रेस ने बताया था, हमारे रिश्ते में भी कंफ्यूजन थी। अगर मैं स्कर्ट पहनती तो वह कहते, तुम साड़ी क्यों नहीं पहनती? अगर मैं साड़ी पहनती तो वह नाक सिकोड़कर कहते, तुम भारतीय नारी जैसा दिखने की कोशिश क्यो कर रही हो? ‘राजेश खन्ना,एक्ट्रेस के सभी दोस्तों को फोन करते थे और हर जगह उनका पीछा करते थे। आर्टिकल के मुताबिक, राजेश खन्ना ने ये बात मानी थी कि ‘दुनिया मेरे पीछे थी और मैं उसके पीछे था।’

ये भी पढ़ें: बहू-बेटे के तलाक की खबरों के बीच अमिताभ बच्चन को याद आए स्ट्रगल के दिन, बोलें – 400 रुपए सैलरी, 8 लोग एक ही कमरे में….

अश्विन के युग में पैदा होने की सजा भुगत रहा है ये खिलाड़ी, काबिलियत होने के बावजूद नहीं मिल रही है टीम में जगह