Rajesh Khanna Used To Cry For 24 Hours In The Last Days Of His Life, This Person Supported Him

Rajesh Khanna : राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार थे। जिन्होंने हिंदी सिनेमा को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। एक्टर का 2012 में 69 साल की उम्र में निधन हो गया था। राजेश खन्ना की फिल्मी जिंदगी की बात करें तो वह सभी के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे और भारतीय फिल्म इंडस्ट्री इसका जश्न मनाती रहेगी।

राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) एक ऐसे एक्टर थे जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर हिट के साथ-साथ क्लासिक फिल्में भी दी हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1966 में ‘आखिरी खत’ से की थी।

जिंदगी के अंतिम दिनों में दुखी थे Rajesh Khanna

Rajesh Khanna

1970 के दशक में राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) का जादू ऐसा था कि उनकी फिल्में रिलीज होते ही सुपरहिट की लिस्ट में शामिल हो जाती थीं। इस मामले में दिवंगत एक्टर को आज तक कोई पीछे नहीं छोड़ पाया है। उन्होंने लगातार 15 हिट फिल्में दी थीं।लेकिन जितनी शान से उन्होंने अपने स्टारडम के दिनों में जिंदगी जी थी उतनी ही खराब उनकी हालत उनके आखिरी वक्त में हुई थी। हाल ही में एक चैनल में उनके बारे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।

आखिरी दिनों में रोते रहते थे राजेश खन्ना

Rajesh Khanna

जी हां एक्टर (Rajesh Khanna) के आखिरी साल के बारे में दिल दहला देने वाली जानकारी देते हुए बताया कि कैसे वह शारीरिक और भावनात्मक रूप से पिघल गए थे। पिछले कुछ सालों में राजेश काफी कमजोर हो गए थे। वह पूरे दिन रोते रहते थे। ऐसा लगता था कि वह खुद ही अपनी मौत को बुला रहे हैं।

वह मौत को गले भी लगा रहे थे और बुला भी रहे थे। राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) अक्सर अपने दिनों को याद करके रोते थे और अपनी बीमारी से लड़कर थक चुके थे।

एक्स गर्लफ्रेंड ने आखिरी वक्त में थामा था राजेश का हाथ

Rajesh Khanna

वहीं उनके आखिरी दिनों में उनकी एक्स गर्लफ्रेंड रही अंजू एक-दूसरे के करीब आ गए थे। वह राजेश (Rajesh Khanna) की दवाइयों का ख्याल रखती थीं और उनके साथ अस्पताल जाती थीं। जब राजेश ने आखिरी सांस ली तो अंजू उनका हाथ थामे हुए थीं। आपको बता दें कि अंजू राजेश खन्ना की एक्स गर्लफ्रेंड थीं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के बीच रिश्ता 7 साल तक चला था। कहा जाता था कि राजेश और अंजू लिव-इन रिलेशनशिप में थे। लेकिन फिर दोनों अलग हो गए क्योंकि राजेश (Rajesh Khanna) नहीं चाहते थे कि अंजू फिल्मों में काम करें।

कईं दशकों तक चला था राजेश खन्ना का जादू

Rajesh Khanna

भारतीय सिनेमा के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने 1966 में आई फिल्म ‘आखिरी खत’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। यह तब ऑस्कर में भेजी जाने वाली देश की पहली फिल्म थी।

राजेश खन्ना 60 के दशक से लेकर अपने आखिरी साल तक फिल्मों में काम करते रहे। उन्हें पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया। लंबी बीमारी के बाद 18 जुलाई 2012 को राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) का निधन हो गया।

यह भी पढ़ें : आदर जैन के ‘टाइमपास’ कमेंट के बाद तारा सुतारिया ने लिखा खास नोट, देखकर फैंस के निकले आंसू