Rajinikanths-Close-Friend-Passed-Away-The-Actor-Was-Inconsolable

Actor: फिल्म इंडस्ट्री से एक के बाद एक बुरी खबरें आ रही हैं. मुकुल देव और फिल्म डायरेक्टर रोनो मुखर्जी के बाद एक और स्टार की मौत हो गई और अब रजनीकांत के सबसे अच्छे दोस्त ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. अभिनेता (Actor) होने के अलावा वह एक व्यवसायी भी थे. उन्होंने कई तमिल और मलयालम फिल्मों में काम किया है.

इस एक्टर ने दुनिया को कहा अलविदा

कोई और एक्टर (Actor) नहीं बल्कि राजेश विलियम्स हैं जिनका गुरुवार 29 मई को चेन्नई में निधन हो गया. वह 75 वर्ष के थे. उन्होंने अपने करियर में नायक और सहायक दोनों भूमिकाओं में शानदार अभिनय किया. राजेश विलियम्स के निधन की पुष्टि उनके भतीजे ने की.

जानकारी के मुताबिक, एक्टर को आज सुबह लो ब्लड प्रेशर की शिकायत हुई थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. अभिनेता के परिवार में उनकी बेटी दिव्या और बेटा दीपक हैं. उनकी पत्नी सिल्विया वन्थिरयार का 2012 में निधन हो गया था. राजेश के बेटे ने 2014 में अपना फ़िल्मी करियर शुरू किया था.

Also Read…हाइवे सेक्स कांड पर मनोहरलाल धाकड़ ने दी सफाई, वायरल हुआ VIDEO, बोले – ‘मेरे पास है सबूत….

रजनीकांत ने करीबी मित्र को खोया

एक्टर (Actor) रजनीकांत ने अपने करीबी दोस्त राजेश के लिए एक पोस्ट भी लिखा जो तेजी से वायरल हो रहा है. एक्टर ने लिखा- ‘मैं अपने करीबी दोस्त, एक्टर राजेश की असामयिक मौत की खबर से स्तब्ध हूं. इससे उन्हें बहुत मानसिक पीड़ा हुई. वह एक अद्भुत व्यक्ति थे. उनकी आत्मा को शांति मिले.

राजेश विलियम्स का करियर

Actor Rajesh Williams
Actor Rajesh Williams

राजेश का जन्म तिरुवरुर के मन्नारगुडी में विलियम्स नट्टर और लिली ग्रेस मनकोंडर के घर हुआ था. एक्टर ने 1972 से 1979 तक एक हाई स्कूल शिक्षक के रूप में काम किया. 1974 में, एक्टर (Actor) ने फिल्म अवल ओरु अवल ओरु थोदर कथाई में एक छोटी भूमिका के साथ अपनी फिल्मी शुरुआत की। उन्हें पहली बार हीरो की भूमिका 1979 की फिल्म कन्नी परुवथिले में मिली।

100 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

कई बेहतरीन फिल्मों के अलावा उन्होंने टीवी शोज में भी काम किया है। इनमें माइक्रो थोडार्गल-अझुक्कू वेट्टी और कार्तिगई दीपम शामिल हैं। उन्हें आखिरी बार विजय सेतुपति और कैटरीना की फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ के तमिल वर्जन में देखा गया था। फिल्मों के अलावा राजेश का रियल एस्टेट का कारोबार चेन्नई में फैला हुआ था।

Also Read…IPL टीम की वो अमीर मालकिन, जिसकी होटल में संदिग्ध हालत में मिली लाश, पति पर लगा हत्या का आरोप

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...