Salman Khan: बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान इंडस्ट्री के सुपरस्टार माने जाते हैं। सलमान खान (Salman Khan) जितना लोगों की मदद के लिए जाने जाते है उतना ही अपने गुस्सेल अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। कई बार पब्लिक प्लेस पर भी उनका ये अंदाज देखने को मिला है जिसकी वजह से वो जमकर बदनाम भी हुए हैं। सलमान खान ने अपने करियर की शुरुआत साल 1988 में आई फिल्म बीवी हो तो ऐसी से की थी, जिसमें वो सपोर्टिंग रोल में नज़र आए थे। हालांकि इसके बाद साल 1989 में वो सूरज बड़जात्या की फिल्म मैंने प्यार किया में लीड रोल में नजर आए,जो सुपरहिट साबित हुई। सलमान खान को इस फिल्म से काफी पॉपुलैरिटी मिली और इस दौरान एक्टर का सामना मशहूर दिवंगत एक्टर राजकुमार से हुआ और सलमान खान को राजकुमार के गुस्से का सामना करना पड़ा।
इस फिल्म से रातोंरात स्टार बनें Salman Khan
सलमान खान (Salman Khan) फिल्म मैंने प्यार किया में काम करने के बाद रातोंरात स्टार बन गए। फिल्म के सुपरहिट होने पर सक्सेस पार्टी रखी गई थी, जिसमें सूरज बड़जात्या के परिवार के साथ-साथ अभिनेता राजकुमार भी इनवाइटेड थे। पहली फिल्म सुपरहिट होने पर सलमान खान का एटीट्यूड सातवें आसमान पर था। इस दौरान सलमान को नशे की बुरी लत लग चुकी थी, उनकी फिल्म के लिए रखी गई सक्सेस पार्टी में वह शराब पीकर पहुंचे थे। नशे में चूर सलमान खान को सूरज बड़जात्या पार्टी में सबसे मिलवा रहे थे। सूरज सलमान खान को राजकुमार से मिलाने ले गए।
राजकुमार ने निकाल दी थी Salman Khan की सारी हेकड़ी
जब सलमान खान (Salman Khan) राजकुमार से मिले तब उन्हें जानते हुए भी उन्होंने इग्नोर किया और पूछा कि आप कौन? यह सुनते ही राजकुमार ने सलमान को झाड़ लगाते हुए कहा कि बरखुरदार! यह बात अपने पिता सलीम खान से पूछना कि मैं कौन हूं? यह सुनते ही सलमान का नशा चुटकियों में उतर गया। जिसके बाद से सलमान को अपनी गलती का अहसास हुआ और जब भी वह कहीं जाते वह बड़े ही अदब से राजकुमार से मिलते थे। वहीं 3 जुलाई 1996 में राजकुमार का निधन हो गया था। राजकुमार की कड़क आवाज़ आज भी लोगों को याद है। वह कई बड़े-बड़े दिग्गज एक्टर्स को जमकर फटकार लगा चुके हैं।
एक बार रामानंद सागर में अपने कहानी राजकुमार को सुनाई थी तब राजकुमार ने अपने घर के कुत्ते को बुलाया था और रामानंद सागर को कहा था कि यह कहानी में मेरा कुत्ता भी काम नहीं करेगा। इसके बाद रामानंद सागर दुखी होकर वहां से चले गए पर लबे समय तक उन्होंने राजकुमार से बात नहीं की।
ये भी पढ़ें: आलिया भट्ट से बेहद नफरत करती है रणबीर कपूर की बहन करिश्मा, इस हसीना को बनाना चाहती थी ‘कपूर खानदान’ की बहू