Rajkumar Son Puru: बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जो फिल्मी बैकग्राउंड से आते हैं। जिनका उठना-बैठना बड़ी हस्तियों के साथ होता है जिस वजह से उनके कॉन्टेक्ट आसानी से बन जाते हैं और इंडस्ट्री में एंट्री भी हो जाती है। ये स्टार्स बड़े पर्दे पर एंट्री तो पा लेते हैं लेकिन दर्शकों को लुभा नहीं पाते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ था बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर राजकुमार के बेटे पुरु (Rajkumar Son Puru) कुमार के साथ। राजकुमार ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। लेकिन जितनी कामयाबी और शोहरत राजकुमार को मिली उनका बेटा उसकी रत्तीभर भी हासिल नहीं कर पाया।
राजकुमार के बेटे को बचपन से एक्टिंग का था शौक

राजकुमार के बेटे पुरु कुमार (Rajkumar Son Puru) बचपन से ही एक्टिंग करना चाहते थे। जिसके लिए वह बहुत पहले से तैयारी कर रहे थे। पुरु का नाम पुरु राव पंडित था, जिसे बाद में उन्होंने बदलकर पुरु राजकुमार (Puru Rajkumar) कर दिया था। पढ़ाई पूरी होने के बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। साल 1996 में पुरु ने फिल्म बाल ब्रह्मचारी से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर प्रकाश मेहरा थे। फिल्म में पुरु के साथ करिश्मा कपूर लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आई थीं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन दर्शकों का ध्यान पुरु की तरफ जरुर गया था।
Rajkumar Son Puru ने इन फिल्मों में किया काम

राजकुमार के बेटे पुरु (Rajkumar Son Puru) ने साल 1996 में शिवालय प्रोडक्श की फिल्म रघुवंशी में भी काम किया था। इस फिल्म में राजकुमार, मनीषा कोइराला, रजा मुराद जैसे कई दिग्गज एक्टर्स भी शामिल थे, लेकिन ये फिल्म पूरी बनकर भी कभी रिलीज नहीं हो पाई। उनके करियर में कई ऐसी फिल्में रहीं, जो उन्हें नसीब तो हुई लेकिन ठंडे बस्ते में चली गईं। इसमें देश, सरहद, मोहब्बत हो गई तुमसे जैसी कई फिल्मों के नाम शामिल हैं।
राजकुमार ने बेटे को दी थी ये सलाह

राजकुमार के बेटे पुरु राव कुमार (Rajkumar Son Puru) को फिल्म ‘बाल ब्रह्मचारी’ से पहले भी कई फिल्मों के ऑफर्स मिले थे। लेकिन उस वक्त उनके पिता चाहते थे कि वो थोड़ी और तैयारी करें और खुद को थोड़ा समय दें। ‘बाल ब्रह्मचारी’ के बाद पुरु ने ‘हमारा दिल आपके पास है’, ‘मिशन कश्मीर’, ‘उलझन’, ‘खतरों के खिलाड़ी’, ‘अर्जुन’, ‘देव’, ‘भारत भाग्य विधाता’, ‘वध’, ‘ईट का जवाब पत्थर’, ‘एलओसी कारगिल’, ‘दुश्मनी’, ‘जागो’, ‘वीर’ और ‘एक्शन जैक्सन’ जैसी कई फिल्मों में काम किया। इन फिल्मों में उन्होंने मेन लीड, नेगेटिव और साइड रोल निभाए, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। बता दें कि 52 साल के हो चुके पुरु लंबे समय से इंडस्ट्री से दूर हैं। लेकिन उनका मानना है कि कोई दिलचस्प रोल मिला तो पर्दे पर जरुर वापसी कर सकते हैं। इंडस्ट्री से दूर रहकर वह क्या कर रहे हैं इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
ये भी पढ़ें: इस एक्टर की वजह से डूबने होने वाला था शाहरुख, सलमान, आमिर का करियर, बैक टू बैक साइन कर डाली थी 47 फिल्में