Rakhi Sawant

Rakhi Sawant: बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) आए दिन कुछ ना कुछ बयानों के चलते सुर्ख़ियों में रहती है। ऐसे में अब राखी ने एक नए विवाद को जन्म दिया है। राखी सावंत पर आए दिन आरोप लगते रहते हैं। अब उन पर एक नया आरोप लगा है वो भी चोरी का। राखी सावंत पर एक एक्ट्रेस ने चोरी करने का आरोप लगा दिया है। इतना ही नहीं वह राखी को अब जेल भेजने की तैयारी में लगी हुई हैं।

राखी पर लगा चोरी का आरोप

Rakhi Sawant

बता दें हाल ही में अभिनेत्री हिना खान के बारे में राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने बात की थी। इस पर एक्ट्रेस रोजलिन खान भड़क उठी है। और उन्होंने कहा कि राखी सावंत मेरे और हिना के बीच चल रहे विवाद में पड़कर उसे बढ़ाने की कोशिश कर रही हैं। रोजलिन ने कहा, ‘राखी सावंत (Rakhi Sawant) एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो मौके की तलाश में रहती हैं। उनके बारे में पूरा देश जानता है, जिसके बारे में मुझे कुछ कहने की जरूरत नहीं है। उन पर कई जगहों का कर्ज भी है। मैं पहले ही सुप्रीम कोर्ट के कुछ कागजात दिखा चुकी हूं। जिसमें बताया गया है कि कैसे भारत आते ही उनके खिलाफ गिरफ्तारी का आदेश दिया गया।’

रोजलिन ने राखी पर लगाया धोखा देने का आरोप

Rakhi Sawant

रोजलिन यहीं नहीं रुकी उन्होंने आगे कहा कि, ‘मुझे जो कहना था, कह चुकी हूं। इससे ज्यादा वह (Rakhi Sawant) मेरे समय और मेरे ध्यान की हकदार नहीं हैं।’ रोजलिन खान ने मीडिया से बातचीत में राखी सावंत पर धोखा देने का आरोप लगाया। रोजलिन के ये आरोप लगने के बाद राखी फिर लाइमलाइट में आ गई थी। राखी (Rakhi Sawant) पर लगे आरोपों को रोजलिन ने सत्य बताया है।

मीडिया के सामने रोजलिन ने खोली राखी की पोल

Rakhi Sawant

रोजलिन ने आगे  कहा, ‘यह विवाद दो-तीन महीने पहले शुरू हुआ था। जब राखी (Rakhi Sawant) के पति और उनकी निजी जिंदगी में उतार-चढ़ाव थे। तब वह मेरे सैलून में आईं थी और वह रोई थी। फिर उन्होंने हमसे उमराह के बारे में बताने का अनुरोध किया। वह अक्सर मुस्लिम धर्म के तौर-तरीके सीखने के लिए हमारे पास आती थीं। वह मुझसे और मेरे परिवार से भी काफी करीब आ गई थीं। एक दिन उन्होंने (Rakhi Sawant) मुझसे बुर्का मांगा। कई बार उसने हमसे अलग-अलग अबाया लिया। जब उसका हमसे काम हो जाता तो वह गायब हो जाती।’

हिना पर भी लगा चुकी हैं गंभीर आरोप

Rakhi Sawant

बता दें रोजलिन खान एक अभिनेत्री और पेटा मॉडल हैं। कुछ समय पहले रोजलिन खान ने कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी होने का खुलासा किया था। अभिनेत्री का अभी भी इलाज चल रहा है। लेकिन रोजलिन खान ने इस बीच राखी सावंत (Rakhi Sawant) पर आरोप लगाए हैं। अब देखना ये होगा कि राखी सावंत इन सभी आरोपों का कैसे जवाब देती है। इससे पहले रोजलिन हिना खान कि बीमारी को लेकर भी बयान दे चुकी है।

यह भी पढ़ें : 4,4,4,4,4,4… चैंपियंस ट्रॉफी से पहले गेंदबाजों पर टुटा भारतीय कप्तान का कहर, चौकों की बरसात से ध्वस्त किये विपक्षियों के हौंसले