Rakhi Sawant: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) अक्सर किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट में रहती हैं। हाल ही में उनके एक्स पति आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) ने सोमी खान से दूसरी शादी कर ली लेकिन इसके बावजूद बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन किसी ना किसी वजह से अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में राखी के एक्स हसबैंड आदिल खान दुर्रानी ने बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट सोमी खान से दूसरी शादी रचा ली है।
लेकिन फिर भी दोनों का झगड़ा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में आदिल ने राखी सावंत (Rakhi Sawant) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू मे कहा कि राखी के खिलाफ कई केस दर्ज हैं। आदिल ने यहां तक दावा कर दिया कि अगर राखी भारत वापस लौटीं तो वह महज 2 घंटे में ही जेल के अंदर होंगी। अब राखी सावंत ने आदिल की इन बातों का जवाब दिया है और उनको जमकर खरी-खोटी सुनाई है।
राखी सावंत ने आदिल को कहा ‘बदतमीज’ और ‘सुअर’
एक इंटरव्यू में आदिल खान ने बताया कि राखी सावंत (Rakhi Sawant) पर कई सारे केस दर्ज हैं इसलिए वह पिछले 4 महीने से दुबई में हैं और इंडिया नहीं आई। अगर राखी सावंत इंडिया लौटी तो अगले 2 घंटों के अंदर वह जेल में होगी और उसे जमानत भी नहीं मिलेगी क्योंकि उनके खिलाफ FIR दर्ज है। ऐसे में राखी सावंत ने आदिल को इसका करारा जवाब दिया और उन्हें ‘बदतमीज’ और ‘सुअर’ कहा।
Rakhi Sawant ने आदिल को सुनाई खरी-खोटी
राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने पलटवार करते हुए कहा कि मैं इंडिया वापस आ रही हूं, तू बस मेरा इंतजार कर। राखी सावंत इस वीडियो में कह रही हैं, बदतमीज। बगैर पहली बीवी को तलाक दिए दूसरी शादी करने वाले, ‘मुसलमान खुद को कहता है, अरे कीचड़ में पड़े हुए सुअर’, ‘सुन मेरी बात, तूने तो खुदा को अल्लाह को नहीं बख्शा’, रमजान पाक महीने में तू ये मीडिया में जाकर गंदगी कर रहा है। तुझे क्या लगा कि मीडिया तेरे नाम से पास आती है। नहीं..तू राखी सावंत का कितना इस्तेमाल करेगा। तेरे में कितनी ताकत है, जाकर राखी सावंत के नाम का इस्तेमाल। तुझे मीडिया छाप रहा है ना मेरे नाम से तो जा मेरे नाम से रोटी खा ले। आ रही हूं में हिंदुस्तान, बहुत जल्द, इंतजार कर।
राखी सावंत ने आदिल खान संग की थी कोर्ट मैरिज
बता दें कि, राखी सावंत (Rakhi Sawant) और आदिल खान दुर्रानी ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया और साल 2022 में दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली। लेकिन शादी के एक महीने बाद ही दोनों के अलग होने की खबरें आने लग गई। उन्होंने आदिल पर धोखा और मारपीट जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद आदिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। खैर अब राखी से अलग होने के बाद आदिल अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं और उन्होंने सोमी खान से दूसरी शादी कर ली है।