Rakhi Sawant गुस्से में हुई आगबबूला, फावड़ा लेकर दौड़ पड़ी लोगों के पीछे
Rakhi Sawant गुस्से में हुई आगबबूला, फावड़ा लेकर दौड़ पड़ी लोगों के पीछे

ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) हमेशा ही खबरों में छाई रहती हैं। कभी वह अपने तलाक के कारण तो कभी अपने रिलेशनशिप की वजह से चर्चा का विषय बनी रहती हैं। हांलाकि एक्ट्रेस अपने चुलबुले अंदाज और बेबाकी भरे बयानों के कारण भी सुर्खियों में छाई रहती हैं। लेकिन इस बार राखी (Rakhi Sawant) अपने ही अलग अंदाज में नजर आई हैं।

जिसे देख कर हर कोई हैरान रह गया। क्योंकि राखी (Rakhi Sawant) हमेशा ही खुशमिजाज नजर आती हैं। ऐसे में वह गुस्से में ऐसा कैसे कर गई की वह फावड़ा हाथ में लेकर सड़क पर ऑटो रिक्शा के पीछे ही दौड़ पड़ी? आखिर राखी के साथ ऐसा क्या हुआ कि वह इतना गुस्से में आ गई।

Rakhi Sawant को आया गुस्सा

https://www.instagram.com/reel/Cf4YMcpKkpQ/?utm_source=ig_web_copy_link

दरअसल इन दिनों मुंबई में जमकर बारिश हो रही हैं। जिसकी वजह से मुंबई में जगह – जगह पेड़ टूट गए हैं जिसकी वजह से सारी सड़के जाम हो गई हैं। ऐसे में जब राखी (Rakhi Sawant) ने अपने जिम के बाहर भी ऐसा ही कुछ माहौल देखा तो वह गुस्से में आ गई और वह अपने हाथ में फावड़ा लिए इधर उधर देखने लगीं। ऐसे में जब लोगों उन्हें देखने लगे तो वह और ज्यादा गुस्से में आ गई और एक रिक्शा के पीछे फावड़ा लेकर दौड़ने लगी। 

राखी के साथ हमेशा रहते हैं आदिल खान

Rakhi Sawant गुस्से में हुई आगबबूला, फावड़ा लेकर दौड़ पड़ी लोगों के पीछे
Rakhi Sawant गुस्से में हुई आगबबूला, फावड़ा लेकर दौड़ पड़ी लोगों के पीछे

आपको बता दें कि राखी सांवत (Rakhi Sawant) के इस वीडियो में उनके बॉयफ्रेंड आदिल नजर नहीं आ रहे हैं। जबकि काफी दिनों से राखी कही भी जाती हैं तो उनके बॉयफ्रेंड हमेशा ही उनके साथ होते हैं। हांलाकि राखी और आदिल के बीच अब तक गहरा प्यार देखने को मिला हैं। राखी बेशक से किसी इंवेट में शिरकत करें या जिम जाए आदिल हमेशा ही राखी के साथ होते हैं।

राखी एक बार फिर कर सकती हैं शादी

Rakhi Sawant गुस्से में हुई आगबबूला, फावड़ा लेकर दौड़ पड़ी लोगों के पीछे
Rakhi Sawant गुस्से में हुई आगबबूला, फावड़ा लेकर दौड़ पड़ी लोगों के पीछे

जबकि अभी तक इस बात का मालूम नहीं हुआ हैं कि आखिरकार आदिल खान के साथ राखी (Rakhi Sawant) की प्रेम काहनी कैसे शुरू हुई? लेकिन खबरों की माने तो दोनों जल्द ही अपनी शादी की प्लानिंग कर रहे हैं। वहीं हाल ही में राखी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी मां को आदिल से कोई प्रोब्लम नहीं हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहें हैं कि दोनों जल्द शादी कर सकते हैं।

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...