Posted inबॉलीवुड

राखी सावंत रॉयल लाइफस्टाइल में बॉलीवुड स्टार्स को देती हैं टक्कर, इतने करोड़ की हैं मालकिन  

Rakhi Sawant

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत अपने बेबाक अंदाज और विवादित बयानों की वजह से हमेशा सुर्ख़ियों में रहती हैं. राखी अपनी फिल्मों की वजह से कम अजीबोगरीब हरकतों की वजह से ज्यादा ख़बरों में रहती हैं. इंटरनेट सेशन बनने के लिए स्वयंबर रचाने मनचाहा दूल्हा पाने की रवायत ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने शुरू की थी.

राखी सावंत रॉयल लाइफस्टाइल में बॉलीवुड स्टार्स को देती हैं टक्कर, इतने करोड़ की हैं मालकिन  

राखी के स्वयंबर से इन्होने कनाडियन ‘इलेश परुजनवाला’ का चुनाव अपने हसबैंड के रूप में किया था. जैसा की सब जानते हैं कि राखी अपनी बात पर कितना टिकती है, वैसे ही कुछ इलेश के साथ हुआ. राखी ने इलेश को पति बनाया लेकिन महज कुछ महीनों के लिए. उसके बाद राखी ने इलेश को अलविदा कह दिया था. इसके बाद कई और लोगों के साथ इनका नाम जुड़ चुका है.

राखी सावंत रॉयल लाइफस्टाइल में बॉलीवुड स्टार्स को देती हैं टक्कर, इतने करोड़ की हैं मालकिन  

जानकारी के मुताबिक ड्रामा क्वीन फ़िल्मी जगत में अपने विवादित बयानों या अजीबोगरीब हरकतों की वजह से अक्सर चर्चा का विषय बनी रहती हैं. बी टाउन और टीवी जगत की ड्रामा क्वीन राखी सावंत अक्सर अपनी तस्वीरों और हॉट वीडियों से धमाल मचाती रहती हैं.

अजीबोगरीब हरकतों से सभी को अर्षित करने वाली राखी सावंत हैं करोड़ों की मालकिन  

राखी का बोल्ड अंदाज उनके फैन्स को खूब पसंद आता है. लेकिन क्या अप जानते हैं बॉलीवुड स्टार्स की तरह वह भी करोड़ों की मालकिन हैं. जी हां झटका लगा न, लेकिन यह सच है कि राखी सावंत हाल ही में बिग बॉस 14 में नज़र आईं थीं. वह अंत तक शो का हिस्सा रही थी. इस शो से वह 14 लाख रुपये लेकर बाहर हो गई थीं. राखी ने फ़िल्म और टीवी जगत दोनों में काम किया है. उन्हें आप छोटी मोटी एक्ट्रेस समझने की भूल मत कीजिएगा, क्योंकि राखी एक रॉयल लाइफस्टाइल  जीती हैं. ऐसे में चलिए अज हम आपको बताते हैं वह कितने करोड़ की मालकिन हैं.

राखी सावंत रॉयल लाइफस्टाइल में बॉलीवुड स्टार्स को देती हैं टक्कर, इतने करोड़ की हैं मालकिन  

जानकारी के मुताबिक राखी सावंत  की कुल संपत्ति 37 करोड़ की है. इसके अलावा उनके पास एक 11 करोड़ रूपये की कीमत वाला बंगला भी है. इसके साथ वह महंगी गाड़ियों का भी शौक रखती हैं. उनके पास पोलो कार और 21 लाख रूपये की कीमत वाली एक फोर्ड एंडेवर कार भी है.

रॉयल लाइफस्टाइल  अपनाने वाली राखी सावंत, महंगी गाड़ियों की हैं शौक़ीन

इतना ही नहीं राखी ने मुंबई के पॉश इलाके अंधेरी और जुहू में भी दो फ़्लैट खरीद रखे हैं. बता दें कि राखी ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत ‘अग्निचक्कर’ से की थी. वह कई साड़ी फिल्मों में छोटे-छोटे किरदार निभाते हुए नजर आ चुकी हैं. हालाँकि वह अपने आईटम डांस की वजह से ज्यादा पॉपुलर हैं. राखी विवादित शो बिग बॉस का हिस्सा भी रह चुकी है. वह शो के पहले सीजन में भी नजर आ चुकी हैं.

राखी सावंत रॉयल लाइफस्टाइल में बॉलीवुड स्टार्स को देती हैं टक्कर, इतने करोड़ की हैं मालकिन  

राजनीति में अजमा चुकी हैं हाथ, 2014 में बनाई थी खुद की राजनीतिक पार्टी

आईटम गर्ल राखी सावंत ने 2014 में अपनी राजनीतिक पार्टी ‘राष्ट्रीय आम पार्टी’ का गठन किया था और 2014 के लोकसभा चुनाव में भी किस्मत आजमाई थी. हालांकि चुनाव में वह औधे मुंह गिर गईं. जिसके बाद वह रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया में शामिल हो गईं.

 

राखी सावंत रॉयल लाइफस्टाइल में बॉलीवुड स्टार्स को देती हैं टक्कर, इतने करोड़ की हैं मालकिन