Rakul Preet: पिछले साल बॉलीवुड (Bollywood) के कई सितारे शादी के बंधन में बंधे और साल 2024 में ही कईं सेलेब्स शादी के बंधन में बंधने को तैयार हैं। खबरें आ रही है कि एक और कपल शादी के बंधन में बंधने को तैयार हैं। ये जो जोड़ी कोई और नहीं रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet) और जैकी भगवानी (Jackky Bhagnani) हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो रकुल और जैकी जल्द ही शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं। वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो कपल की वेडिंग डेट भी रिवील हो गई है।
22 फरवरी को Rakul Preet और जैकी भगवानी करेंगे शादी?
https://www.instagram.com/p/C1Q5pBOvacr/?utm_source=ig_web_copy_link
दरअसल हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक रकुल प्रीत (Rakul Preet) और जैकी भगवानी (Jackky Bhagnani) फरवरी में गोवा में शादी कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र से जानकारी मिली है, “रकुल और जैकी 22 फरवरी को गोवा में शादी कर रहे हैं। वे इस बात को लेकर चुप हैं, क्योंकि वे इस रिश्ते को बहुत इंटीमेट रखना चाहते हैं।”
कई बार उड़ चुके हैं दोनों की शादी के रूमर्स
वैसे ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब रकुल प्रीत (Rakul Preet) और जैकी भगवानी (Jackky Bhagnani) की शादी की तारीख सामने आने के रूमर्स उड़े हों, पिछले साल भी इसी तरह की खबरों ने सभी का ध्यान खींचा था लेकिन बाद में एक्ट्रेस ने इससे इनकार कर दिया था। रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की लव लाइफ भी किसी से छुपी नहीं है। ये जोड़ी साल 2021 से एक-दूसरे को डेट कर रही है।
रकुल प्रीत और जैकी भगनानी वर्कफ्रंट
रकुल प्रीत (Rakul Preet) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे ‘कमल हासन’ के साथ ‘इंडियन 2’ में नजर आएंगी। फिल्म में बॉबी सिम्हा और प्रिया भवानी शंकर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म का प्रीक्वल 1996 में रिलीज़ हुआ था। इसमें कमल हासन ने एक वृध्द स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका निभाई थी। वहीं जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अपने प्रोडक्शन बड़े मियां छोटे मिंया की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म ईद 2024 के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।
ये भी पढ़ें: 2024 में ऐसा रहेगा टीम इंडिया का शेड्यूल, 18 टी20, 15 टेस्ट व 3 वनडे में करेगी शिरकत, जानें कब किससे होगी भिड़ंत