Ram Charan

नई दिल्ली: साउथ इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता राम चरण (Ram Charan) इन दिनों अपनी फिल्म आरआरआर (RRR) को लेकर खासा सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। इस मूवी में वह लीड रोल में नजर आ रहे हैं। वहीं उनके साथ-साथ इसमें जूनियर एनटीआर (Jr NTR), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अजय देवगन (Ajay Devgan) भी स्क्रीन शेयर करते नजर आए हैं। लेकिन क्या आप जानतें है कि, साउथ इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरने वाले राम चरण बॉलीवुड (Bollywood) में भी काम कर चुके हैं।

Ram Charan

बॉलीवुड में प्रियंका चोपड़ा संग की थी ये फिल्म

जी हां, साउथ इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले एक्टर राम चरण साल 2013 में आई फिल्म जंजीर में काम किया था। इस मूवी में उन्होंने प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के संग काम किया था। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी। अब इस बीच उनकी फिल्म ट्रिपल आर की शानदार सफलता के बाद एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि, आपने ‘जंजीर’ (Zanjeer) के बाद बॉलीवुड में और कोई फिल्म क्यों नहीं तो उन्होंने इस सवाल पर बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया।

Ram Charan

आखिर क्यों हिंदी फिल्मों को कहा था अलविदा?

एक्टर राम चरण ने जवाब देते हुए कहा कि, ये सब सिर्फ सहजवृति की ही बात होती है। ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि मैं करना नहीं चाहता हूं। हिंदी की बहुत सारी फिल्में मैं देखता हूं और बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं। उन्होंने आगे कहा कि कौन जानें एसएस राजामौली की इस फिल्म के साथ ही ऐसा होने वाला था। हम हमेशा तैयार रहते हैं भारतीय हिंदी फिल्मों में काम करने के लिए। वहीं इस दौरान राम चरण ने ट्रिपल आर के बारे में बात करते हुए कहा था कि ये जितनी तमिल फिल्म है उतनी ही हिंदी फिल्म भी है। ये फिल्म पूरे देश की है। हमने सीमित होना बंद कर दिया है और पूरे देश पर फोकस करने शुरू कर दिया है।

Rrr

फिल्म को मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स

बरहाल जहां तक ट्रिपल आर फिल्म की बात है तो बता दें कि, यह मूवी 25 मार्च 2022 को रिलीज हुई है। जबरदस्त एक्शन और ड्रामा से भरपूर इस फिल्म के ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। वहीं अब फिल्म में रामचरण और जूनियर एनटीआर तो जैसे छा गए हैं। हर तरफ उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है। इन दोनों के अलावा आलिया भट्ट और अजय देवगन ने भी अपनी एक्टिंग से फिल्म में जान डाल दी है। फिल्म को मेकर्स ने 2डी और 3डी दोनों में ही रिलीज किया है। फिल्म को मिल रहे रिस्पॉन्स से कलाकार बहुत खुश हैं।