Ramayan : रामायण (Ramayan) एक बहुत ही लोकप्रिय टीवी शो था जो 1987 और 1988 में प्रसारित हुआ था. इस शो को 50 से ज्यादा देशों में प्रसारित किया गया और इसे 650 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा. यह शो इतना लोकप्रिय था कि इसे 2003 में लिम्का बुक रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया था. शो के एक्टर आज भी लोगों के जहां में बसे हुए हैं. लोग अरुण गोविल को राम मानते हैं और दीपिका को आज भी सीता माता के रूप में देखते हैं. रामानंद सागर ने अपनी इस ‘रामायण’ (Ramayan) को बनाने में बहुत मेहनत की थी और वो सफल भी हुए.
रामायण के स्टारकास्ट को उस समय में मिलती थी इतनी फीस
रामानंद ऐसा सीरियल बनाना चाहते थे जिसे दशकों तक लोगों ने याद किया और ऐसा ही हुआ. उनकी बनाई ‘रामायण’ (Ramayan) आज भी लोग यूट्यूब या अन्य मंचों पर देखना पसंद करते हैं. उस दौर में भी रामायण की स्टार कास्ट ने तगड़ी फ़ीस ली थी. आइए आपको बताते हैं शो के लिए स्टार्स ने कितनी फीस चार्ज की थी. अभिनेता अरुण गोविल ने रामायण में भगवान राम का किरदार निभाया था. वह अपने रोल में इस तरह खो गए थे कि लोग आज भी उन्हें भगवान के रूप में ही देखते हैं.
भगवान राम और सीता को मिलते थे इतने रूपये
बता दें कि अरुण गोविल शो के मुख्य कलाकार थे इसलिए उन्हें सबसे ज्यादा फीस मिली थी. अरुण को पूरी रामायण के लिए 40 से 45 लाख दिए गए थे. ‘रामायण’ (Ramayan) में माता सीता का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री दीपिका चिखलिया में बहुत ही सादगी और सुंदरता थी. आज भी लोग उन्हें माता सीता बुलाते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इस किरदार के लिए एक्ट्रेस ने 20 लाख रुपए की शुरुआती फीस ली थी. श्रीराम के छोटे भाई लक्ष्मण ने हमेशा अपने बड़े भाई का साथ दिया. सीरियल (Ramayan) में प्रमुख किरदारों में से एक सुनील लहरी थे.
दारा सिंह को मिले थे सबसे ज्यादा रुपये
रिपोर्ट्स के अनुसार, सुनील लहरी की फीस 18 लाख रुपए थी. उस जमाने के मशहूर अभिनेता दारा सिंह ने रामानंद सागर की रामायण में हनुमान का किरदार निभाया था. उन्हें शो (Ramayan) में इस रोल के लिए किरदार के लिए लाखों रुपये मिले थे. हनुमान के किरदार में अभिनेता दारा सिंह अमर हो गए. उन्होंने अपने अभिनय से कहानी में जान डाल दी. बता दें कि अरुण गोविल के बाद सबसे महंगे कलाकार की कीमत 30 से 40 लाख रुपए थी. बहुचर्चित किरदार रावण के लिए रामानंद सागर ने अरविंद त्रिवेदी को चुना था. जिनको इस शो (Ramayan) के लिए 30 लाख रुपये दिए गए थे.
सभी किरदार ने निभाई थी तगड़ी भूमिका
अन्य कलाकारों कि बात करें तो विभीषण का किरदार निभाने वाले मुकेश रावल को 15 लाख रुपये फीस दी गई थी. वहीं छोटे-छोटे रोल के लिए रामानंद सागर ने किरदारों को 2 से 5 लाख रुपये दिए थे. रामायण (Ramayan) कि बात करें तो ये 25 जनवरी 1987 को ऑनएयर हुई थी. उस वक्त रामायण के एक एपिसोड को बनाने में 9 लाख रुपये खर्च हुए थे. वहीं खबर हैं कि शो (Ramayan) के एक एपिसोड से 40 लाख का रेवेन्यू मिला था. शो इतने सालों बाद आज भी लोगों में जीवंत हैं.
यह भी पढ़ें : 5 बॉलीवुड फिल्में जिनमें दिखती है राम-रावण की झलक, दशहरे पर परिवार के साथ देखें जरूर