Ranbir Kapoor: बॉलीवुड में कई ऐसे कपल्स हैं जो अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। इन्हीं में से एक हैं रणबीर कपूर और आलिया भट्ट। दोनों की जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं। इन्हें बॉलीवुड की सबसे क्यूट जोड़ी कहा जाता है। दोनों ने अपनी शादी से पहले ही खूब सुर्खियां बटोरी है। फैंस इनके बारे में छोटी से छोटी बात जानने के लिए एक्साइटेड रहते है। रणबीर और आलिया दोनों एक-दूसरे के बारे में खुलकर बात करते हैं। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि क्या रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) सच में एक टॉक्सिक पति हैं।
Ranbir Kapoor है टॉक्सिक पति
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) एक-दूसरे के बारे में खुलकर बात करते हैं। कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू के दौरान आलिया ने ऐसा खुलासा किया जिस वजह से लोगों ने रणबीर पर सवाल उठाने शुरू कर दिए। दरअसल, आलिया ने बताया था कि रणबीर उन्हें लिपस्टिक नहीं लगाने देते। अगर वह लगा भी लेती हैं तो वो तुरंत उसे पोंछने के लिए कह देते हैं, क्योंकि उन्हें नेचुरल लिप्स पसंद है। उन्हें आलिया का लिपस्टिक लगाना बिल्कुल पसंद नहीं है। आलिया की ये बात यूजर्स हजम नहीं कर पाए और टोलर्स ने रणबीर को टॉक्सिक पति कहना शुरू कर दिया।
आलिया भट्ट को कंट्रोल करते हैं Ranbir Kapoor
आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के बारे में ये भी बताया कि जब दोनों के बीच लड़ाई होती है तो वे कैसे डील करते हैं। एक्ट्रेस ने बताया था कि मैं अपने गुस्से को कंट्रोल करने की बहुत कोशिश करती हूं क्योंकि मेरे पति को अच्छा नहीं लगता जब मैं ऊंची आवाज में बात करती हूं। मेरे पति का मानना है कि अगर आप नाखुश भी हैं तो भी ये जरूरी है कि आप सलीके से पेश आएं। आलिया की ये बात सुनकर कई यूजर्स का कहना था कि इस बात में कोई शक नहीं है कि रणबीर कपूर आलिया भट्ट को कंट्रोल करते हैं।
Ranbir Kapoor ने तोड़ी अपनी चुप्पी
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने खुद पर लगे टॉक्सिक पति के टैग पर चुप्पी तोड़ी थी। रणबीर ने कहा था कि मैं सब समझता हूं। मैं उन लोगों के साथ हूं जो टॉक्सिक मर्दानगी के खिलाफ लड़ रहे हैं। अगर वो मुझे इसका चेहरा बनाकर इस्तेमाल करना चाहते हैं तो ठीक है। मुझे परेशानी नहीं है, क्योंकि उनकी लड़ाई मेरे बुरा फील करने से कहीं ज्यादा बड़ी है। रणबीर ने ये बताया कि वो एक अच्छे पति नहीं है।
उन्होंने कहा कि, मैं बहुत बेहतरीन पति नहीं हूं, लेकिन बेहतर बनने की ओर अग्रसर हूं और सही दिशा में आगे बढ़ रहा हूं। हमें ऐसा लगता है कि हम अच्छा कर रहे हैं, लेकिन जिंदगी ऐसी है कि वह कभी परफेक्ट नहीं होती।